रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से फोन पर चर्चा की. उन्होंने रायपुर के हालात की जानकारी मंत्री हर्षवर्धन को दी और बताया कि यहां एक ही मरीज कोरोना पॉजिटिव है, जो एक नर्सिंग स्टाफ है. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से रायपुर को रेड जोन से हटाने का अनुरोध किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी राज्यों के जिलेवार रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट जारी की थी. इसके तहत कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी जिलों को उनके श्रेणी के अनुसार सुविधाएं और सेवाएं दी जाएंगी. छत्तीसगढ़ के कुल 25 जिलों को इस श्रेणी में ग्रीन जोन में रखा गया है. कोरबा को ऑरेंज और राजधानी रायपुर को रेड जोन में रखा गया है.
ये है जोन के दिशा निर्देश-