छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बात, रायपुर को रेड जोन से बाहर रखने की मांग - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

राजधानी रायपुर को रेड जोन से हटाने की मांग सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से की. भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से फोन पर चर्चा कर अपनी मांग रखी.

cm-talks-to-union-health-minister-to-remove-raipur-from-red-zone
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : May 2, 2020, 11:21 AM IST

Updated : May 2, 2020, 11:40 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से फोन पर चर्चा की. उन्होंने रायपुर के हालात की जानकारी मंत्री हर्षवर्धन को दी और बताया कि यहां एक ही मरीज कोरोना पॉजिटिव है, जो एक नर्सिंग स्टाफ है. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से रायपुर को रेड जोन से हटाने का अनुरोध किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी राज्यों के जिलेवार रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट जारी की थी. इसके तहत कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी जिलों को उनके श्रेणी के अनुसार सुविधाएं और सेवाएं दी जाएंगी. छत्तीसगढ़ के कुल 25 जिलों को इस श्रेणी में ग्रीन जोन में रखा गया है. कोरबा को ऑरेंज और राजधानी रायपुर को रेड जोन में रखा गया है.

ये है जोन के दिशा निर्देश-

रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश तैयार किए गए हैं. ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट भी दी गई है.

ऑरेंज जोन में टैक्सियों और कैब एग्रीगेटरों को केवल एक ड्राइवर और दो यात्रियों के साथ अनुमति दी जाएगी. ऑरेंज जोन में व्यक्तियों और वाहनों के अंतर्जिला आवागमन को केवल कुछ गतिविधियों के लिए अनुमति दी जाएगी. चारपहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा अधिकतम दो यात्री होंगे.

पढ़ें-दूसरे राज्य में फंसे हैं या छत्तीसगढ़ से अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें

ग्रीन जोनमें बड़ी संख्या में अन्य गतिविधियों की अनुमति होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी औद्योगिक और निर्माण गतिविधियां, जिनमें मनरेगा, खाद्य प्रसंस्करण ईकाइयां और ईंट-भट्टे शामिल हैं, इन्हें अनुमति दी गई है.

Last Updated : May 2, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details