छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से की फोन पर बातचीत - Conversation with Prime Minister Narendra Modi

CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर धान खरीदी और एफसीआई को लेकर बात की है. CM बघेल ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर केंद्र सरकार में गलतफहमी है. इसे जल्द दूर किया जाएगा.

baghel-talks-to-union-food-minister-piyush-goyal
CM भूपेश बघेल

By

Published : Jan 1, 2021, 10:07 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीयूष गोयल से फोन पर बात की है. एफसीआई के चावल खरीदी नहीं करने को लेकर बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस परेड ग्राउंड पर बताया कि इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से उनसे बात की है.

CM बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत

भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र को अड़चन है कि कहीं हम बोनस तो नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल को राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर कुछ आशंकाएं हैं. इसे दूर किया जाएगा. भूपेश बघेल ने बताया कि उनकी सरकार समर्थन मूल्य पर ही धान खरीदी कर रही है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ प्रति एकड़ पर किसानों को दे रही है. इसका लाभ सिर्फ धान बोने वाले किसानों को नहीं मिल रहा है बल्कि मक्का और गन्ना बोने वाले किसानों को भी मिल रहा है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ को 'मोर जमीन-मोर मकान' में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मिला पुरस्कार

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ धान खरीदी के मुद्दे से अनजान

बघेल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के सामने खाद्य मंत्री से बात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली में आंदोलन में व्यस्त हूं. उसके बाद उन्होंने दोपहर को प्रधानमंत्री को फोन लगाया उस वक्त उन से बात नहीं हुई. लेकिन रात को उनसे बात हुई जब उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने एफसीआई की ओर से चावल खरीदने की अभी तक अनुमति नहीं मिलने की बात रखी है तो प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

पढ़ें:सीएम बघेल ने बताया नक्सलियों के खिलाफ क्या है बड़ा हथियार ?

राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर असमंजस

CM बघेल ने बताया कि पीयूष गोयल का फोन आया था. उन्होंने बोनस और राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर सवाल पूछने के बाद कहा कि इसके लिए वे अधिकारी भेजेंगे. जिसके बाद सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी. पीयूष गोयल को CM बघेल ने बताया है कि जिस तरह केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि दे रही है, उसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ किसानों को दे रही है. CM भूपेश बघेल ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही केंद्र की गलतफहमी को दूर कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details