रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राजधानी स्थिति एम्स के डायरेक्टर डाॅ नितिन एम नागरकर से फोन पर चर्चा की है. उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज से लेकर प्लाज्मा थैरेपी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं और आगे की रणनीति को लेकर भी विस्तृत चर्चा की है.
बता दें पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए हैं. जिसके बाद दोबारा लॉकडाउन लगाने पर विचार किया गया. कई जिलों की स्थिति को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. सरकार ने कलेक्टरों को लॉकडाउन के निर्णय लेने की छूट भी दे दी है. प्रदेश में स्थिति बिगड़ रही है. कुछ निजी अस्पतालों को भी कोरोना वायरस के इलाज की छूट दी गई है. लगभग 14 जिलों में लॉकडाउन की स्थिति है.