छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश बघेल ने कोरोना इलाज से जुड़ी व्यवस्था पर एम्स के डायरेक्टर से की बातचीत - CM बघेल ने की फोन पर चर्चा

पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए हैं. इसे लेकर आगामी व्यवस्था को लेकर अब तैयारी तेज की जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राजधानी स्थिति एम्स के डायरेक्टर डाॅ नितिन एम नागरकर से फोन पर चर्चा की है.

CM Bhupesh Baghel
CM भूपेश बघेल

By

Published : Jul 24, 2020, 11:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 6:25 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राजधानी स्थिति एम्स के डायरेक्टर डाॅ नितिन एम नागरकर से फोन पर चर्चा की है. उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज से लेकर प्लाज्मा थैरेपी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं और आगे की रणनीति को लेकर भी विस्तृत चर्चा की है.

बता दें पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए हैं. जिसके बाद दोबारा लॉकडाउन लगाने पर विचार किया गया. कई जिलों की स्थिति को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. सरकार ने कलेक्टरों को लॉकडाउन के निर्णय लेने की छूट भी दे दी है. प्रदेश में स्थिति बिगड़ रही है. कुछ निजी अस्पतालों को भी कोरोना वायरस के इलाज की छूट दी गई है. लगभग 14 जिलों में लॉकडाउन की स्थिति है.

पढ़ें:कोरोना काल में शिक्षाकर्मियों को बड़ी सौगात, संविलियन का आदेश जारी

CM बघेल ने एम्स के डायरेक्टर से बातचीत के दौरान भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के हालातों की जानकारी ली है. मरीजों की स्थिति, उनके उपचार हेतु उपलब्ध मेडिकल स्टाॅफ, बेड सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 पीड़ितों के उपचार हेतु प्लाज्मा थेरेपी सहित आगे की उपचार रणनीति पर गहन चर्चा की है. डाॅ. नागरकर ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में विस्तार से अवगत भी कराया. बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसे लेकर आगामी व्यवस्था को लेकर अब तैयारी तेज की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details