छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने 7 वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से की बात, बोले- 'उनको खुश देखकर अच्छा लगा' - Old age home in chhattisgarh

सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सात जिलों में स्थित वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों से बात की और उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से कहा कि वे अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गों से बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सब को खुश देखकर उन्हें अच्छा लग रहा है.

CM Bhupesh Baghel talk with elders of 7 old age homes of chhattisgarh
सीएम भूपेश बघेल ने 7 वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से की बात

By

Published : Jul 9, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 7:18 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को प्रदेश के सात जिलों में स्थित वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से बातचीत कर उनका हाल-चाल पूछा. साथ ही बुजुर्गों के स्वास्थ्य और वृद्धाश्रम में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से कहा कि कोरोना महामारी के कारण रोजमर्रा के जीवन में परिवर्तन आया है. आज सबसे बड़ी आवश्यकता सुरक्षित रहने की है. मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से चर्चा के दौरान कहा कि वे अपने परिवार के बुजुर्ग लोगों से मिल रहे हैं. वे स्वस्थ्य और वृद्धाश्रम में खुश हैं, यह देखकर अच्छा लगा.

सीएम भूपेश बघेल ने 7 वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से की बात

मुख्यमंत्री ने बड़े ही अपनेपन के साथ बुजुर्गों से बातचीत की. वार्ता की शुरूआत में उन्होंने बुजुर्गों को प्रणाम किया. इस पर बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया. बुजुर्ग इस बात से खुश थे कि, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने खुद परिवार के सदस्य की तरह उनकी सुध ली. बुजुर्गों से बातचीत के दौरान भावुकता के पल भी आए. जब सीएम बघेल ने उनसे पूछा कि आपके परिवार के लोग उनसे मिलने आते हैं की नहीं तब बुजुर्गों ने नम आंखों से कहा कि समय-समय पर ही परिवार के लोग मिलने आते हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से की बात

जांजगीर के वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से बात

जांजगीर के देव समिति की बुजुर्ग महिला पूर्णिमा थवाईत ने बताया कि वे पिछले 15 साल से वृद्धाश्रम में रह रही है. वहीं परिवार के लोग उनसे बीच-बीच में मिलने आते हैं. मुख्यमंत्री ने जब उनसे पूछा कि आश्रम की साफ-सफाई कैसी है, तो पूर्णिमा थवाईत ने कहा कि बढ़िया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को खुद आकर वृद्धाश्रम की व्यवस्था देखने के लिए भी आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से वृद्धाश्रम की दैनिक गतिविधियों और कोरोना से बचाव के लिए अपनाई जा रही सावधानियों का भी जायजा लिया.

सीएम ने की बुजुर्गों से बात

बुजुर्गों से की सावधानी बरतने की अपील

सीएम बघेल ने बुजुर्गों से कहा कि बच्चों और बुजुर्गों में संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना रहती है. बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों का लोग पालन कर रहे हैं, जिसकी वजह से ही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में काफी हद तक सफलता मिल रही है.

सीएम से बात करती बुजुर्ग

सीएम ने इन वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से की बात

मुख्यमंत्री ने गरियाबंद जिले के भिलाई गांव में प्रेरक संस्था की ओर से संचालित सियान सेवा सदन, मुंगेली में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान की ओर से संचालित वृद्धाश्रम, राजनांदगांव में समता मंच की ओर से संचालित वृद्धाश्रम, रायगढ़ और बस्तर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी, बिलासपुर में जनपरिषद और जांजगीर-चांपा में देव सेवा समिति की ओर से संचालित वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से बात की.

सीएम से बात करते वृद्धाश्रम के बुजुर्गों

पढ़ें:संघ ने किया सीएम भूपेश बघेल का सम्मान, सियासी गलियारे में बढ़ी हलचल

बुजुर्गों ने कहा नहीं है कोई परेशानी

गरियाबंद के भिलाई गांव के सियान सेवा सदन की बुजुर्ग महिला मीरा बाई साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि वृद्धाश्रम में अच्छी व्यवस्था है. सभी लोग स्वस्थ हैं. सभी को चाय और नश्ता समय पर मिलता है. वृद्धाश्रम में समय-समय पर डॉक्टर भी आते हैं, जो उनका चेकअप करते हैं. इसी वृद्धाश्रम की दुलारी बाई से मुख्यमंत्री ने पूछा कि वृद्धाश्रम में काम करने वाले कर्मचारियों से परेशानी तो नहीं है, उनका व्यवहार आप के साथ कैसा है. तो इस पर उन्होंने बताया कि कर्मचारियों से उन्हें कोई परेशानी नहीं है.

मुंगेली के वृद्धाश्रम के सदानंद सोनी से बात

मुंगेली के वृद्धाश्रम में रह रहे सदानंद सोनी ने बताया कि वृद्धाश्रम आश्रम में साफ-सफाई अच्छी है. वहीं दवाई और अन्य चीजे भी उन्हें समय पर मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि बिस्तर और कपड़े की रोजाना साफ-सफाई होती है. कर्मचारी सेवा भाव से उनकी देखभाल कर रहे हैं. राजनांदगांव वृद्धाश्रम में निवास कर रही दुरपति ने बताया कि सभी लोगों का स्वस्थ अच्छा है. उन्हें सुबह नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना समय पर मिलता है.

पढ़ें:कोरबा: कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, अवैध खनन पर लगाम लगाने दिए निर्देश

बस्तर के आस्था निकुंज वृद्धाश्रम की राधा बाई और ऊषा बाई ने बताया कि उनकी सेहत ठीक है. उन्होंने बताया कि आश्रम की सभी व्यवस्थाएं ठीक चल रही हैं और उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया, विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. और संचालक पी. दयानंद उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 9, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details