छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग के 7 जिला कलेक्टरों की ली बैठक - Corona in Bastar

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बस्तर संभाग के 7 जिलों के कलेक्टरों की बैठक (Meeting of collectors) ली है. कोरोना नियंत्रण की तैयारी और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली है. बैठक में सभी जिलों की समीक्षा की गई है.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Apr 20, 2021, 4:02 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) लगातार प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा, कोरोना संक्रमण के हालातों का जायजा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने बस्तर संभाग के 7 जिलों के कलेक्टरों की बैठक (Meeting of collectors) ली है. मंगलवार को निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के कलेक्टर शामिल हुए. बैठक में सीएम ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की है.

बस्तर संभाग के 7 जिला कलेक्टरों की बैठक

बेमेतरा: किसान नेता की सराहनीय पहल, अपने खर्च से करा रहे सैनिटाइजर का छिड़काव

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम भूपेश बघेल ने बैठक के दौरान सभी कलेक्टर से उनके जिले में कोरोना नियंत्रण की तैयारी (Corona Control Preparation) और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली (Health facilities information ) है. बैठक में सभी जिलों की समीक्षा की गई है.

  • ऑक्सीजन बेड के हालात.
  • आईसीयू बेड की संख्या.
  • वेंटिलेटर वाले बेड की उपलब्धता.
  • ऑक्सीजन की सप्लाई चेन.
  • ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता और रोटेशन.
  • मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता.
  • रेमडेसिविर और अन्य आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता.
  • सीएसआर मद, औद्योगिक क्षेत्र और सामाजिक संगठनों के सहयोग से किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा हुई है.

बैठक में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु पिल्ले, अपर मुुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, बस्तर संभाग के कमिश्नर, सभी 7 जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात

छत्तीसगढ़ में लगभग सभी जिलों के लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भले ही कम हो रहा है लेकिन मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को 165 लोगों की मौत हुई है. 13 हजार 834 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details