रायपुर: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने शनिवार दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस चक्काजाम के समर्थन में ट्वीट किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इसका समर्थन किया है.
सीएम ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'शांति और अहिंसा के साथ अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए अन्नदाताओं की ओर से किए जा रहे हर सत्याग्रह को पूर्ण समर्थन'. साथ ही लिखा कि 'एक किसान होने के नाते भी मैं आपके सत्याग्रह का हिस्सा हूं'.