छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों के चक्काजाम को सीएम भूपेश का समर्थन - कृषि कानून का विरोध

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किसानों के चक्काजाम का समर्थन किया है. सीएम ने ट्वीट में लिखा है कि 'शांति और अहिंसा के साथ अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए अन्नदाताओं की ओर से किए जा रहे हर सत्याग्रह को पूर्ण समर्थन'

cm-bhupesh-baghel-support-to-farmers-chakka-jam
किसानों के चक्काजाम को सीएम भूपेश का समर्थन

By

Published : Feb 6, 2021, 2:48 PM IST

रायपुर: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने शनिवार दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस चक्काजाम के समर्थन में ट्वीट किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इसका समर्थन किया है.

किसानों के चक्काजाम के समर्थन में सीएम भूपेश का ट्वीट

सीएम ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'शांति और अहिंसा के साथ अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए अन्नदाताओं की ओर से किए जा रहे हर सत्याग्रह को पूर्ण समर्थन'. साथ ही लिखा कि 'एक किसान होने के नाते भी मैं आपके सत्याग्रह का हिस्सा हूं'.

73वां दिन : किसानों का चक्का जाम शुरू, 50 हजार जवान तैनात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है. ये तीन कानून सिर्फ किसान-मजदूर के लिए ही नहीं, जनता और देश के लिए भी घातक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details