रायपुर: दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम भूपेश बघेल राजीव भवन में एक अहम मीटिंग के लिए पहुंचे. यह बैठक मछुआ समाज की समस्याओं और कल्याण को लेकर थी. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल जैसे ही पहुंचे कार्यकर्ता उनके नाम के नारे लगाने लगे. तभी सीएम भूपेश बघेल ने वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नारे लगाने से रोका. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि वह सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नारे लगाए. उनके नाम के नारे न लगाए.
मछुआ कांग्रेस की बैठक के बाद सीएम ने अहम घोषणा की है . उन्होंने कहा कि लोक कलाकार पुनाराम निषाद और मदन निषाद के जीवन पर पुस्तक का विमोचन होगा. स्कूल के पाठ्यक्रम में इनकी जीवनी को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा मछली पालन के लिए किसानों को लोन की सुविधा दी जाएगी. प्रदेश में मछुया नीति तैयार की जाएगी.
इससे पहले शनिवार को करीब शाम 4 बजे सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से रायपुर पहुंचे थे. इस दौरान उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हूजुम रायपुर एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ा था. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे सबसे पहले विक्ट्री साइन दिखाते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले. फिर सीएम भूपेश बघेल अन्य मंत्रियों और विधायकों के साथ एयरपोर्ट से बाहर आए.