रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री 10 दिवसीय अमेरिका दौरे से लौट आये हैं. रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने अपने दौरे को लेकर जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि, अमेरिका में वे एनआरआई के साथ भारतीय मूल के लोगों से मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों से भी मुलाकात की.
चुनाव को देखते हुए भारत आ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप!
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई है.
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि, अमेरिका में उनकी कई उद्योगपतियों से मुलाकात हुई है. उन्होंने बताया कि, मुलाकात के दौरान कई उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'उद्योगपतियों से जो चर्चा हुई है, उससे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही उद्योग के मामले में अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है'. मुख्यमंत्री ने एमओयू को लेकर कहा कि उन्होंने पहले उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ आकर घूमने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर कहा कि, वे अमेरिका में चुनाव को देखते हुए भारत आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बहुत से भारतीय रहते हैं, उनका वोट मिल जाए इसलिए वे भारत आ रहे हैं.