छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्में से न देखें:सीएम बघेल - Chhattisgarh Congress MLA visit to Delhi

पंजाब (Panjab) में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) के इस्तीफा (Resignation) देने के बाद लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बुधवार को अचानक 15 विधायक (15 MLAs) दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली में विधायकों ने कहा कि वह आलाकमान से मिलने आए हैं. पीएल पुनिया (PL punia) से मुलाकात करेंगे. इधर, सियासी घमासान के बीच 15 विधायकों के दिल्ली जाने पर सीएम बघेल (CM Baghel) ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी जा सकता है. इसे राजनीति के चश्मे से न देखें.

delhi visit of mla
विधायकों के दिल्ली दौरे पर सीएम का बयान

By

Published : Sep 30, 2021, 2:33 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 4:23 PM IST

रायपुर:पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) के सीएम पद से इस्तीफा (Resignation) देने के बाद लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बुधवार को अचानक 15 विधायक (15 MLAs) दिल्ली पहुंच गए. वहां पहुंचकर विधायकों ने कहा कि वह आलाकमान से मिलने आए हैं. पीएल पुनिया (PL punia)से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद मीडिया में लगातार छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन की अटकलें लगने लगी. रायपुर में गुरुवार को सीएम बघेल (CM Baghel) ने इन सभी अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि हर किसी को कहीं भी जाने की आजादी है. सीएम बघेल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं जा सकता है. इस तरह की घटनाओं को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

सीएम भूपेश बघेल का बयान

रमन सिंह पर ली चुटकी

इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती. रमन सिंह के पास कोई काम नहीं है. रमन सिंह पार्टी का छोटा चेहरा भी नहीं है. यह खुद डी पुरंदेश्वरी ने कहा है. तो इस बयान से सब समझ लेना चाहिए . कपिल सिब्बल के बयान को सीएम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सोनियां गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सबने स्वीकार किया है. उसके बाद नेतृत्व को लेकर सवाल उठाना हास्यास्पद है.

पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ की स्थिति नहीं, बघेल सरकार पूरी तरह है सुरक्षित-बृहस्पत सिंह

सीएम बघेल से पत्रकारों ने पूछा कि बृहस्पति सिंह कह रहे हैं कि सरगुजा महाराज और सीएम बघेल के बीच बीजेपी दरार पैदा कर रही है. इस बयान को आप किस तरह लेते हैं. तो सीएम ने कहा कि उन्होंने इस बयान को नहीं सुना है. इसलिए इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे.

Last Updated : Sep 30, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details