रायपुर: राजधानी में स्काई वॉक को लेकर विवाद थमना नजर नहीं आ रहा है. आज मुख्यमंत्री ने स्काई वॉक को लेकर पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम बघेल ने मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इसे तोड़ने की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी का कोई नेता स्काई वॉक पर 2 घंटे खड़ा रहकर दिखाए, तो पता चलेगा की गर्मी में स्काई वॉक की क्या उपयोगिता है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीति आयोग की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए स्काई वॉक को लेकर कहा कि वे न तो इसका कर रहे हैं और न ही स्काई वॉक का समर्थन कर रहे हैं.