छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्काई वॉक तोड़ जाने की खबर पर बिफरे बघेल, बीजेपी को दिया ये चैलेंज - पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीति आयोग की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बघेल ने स्काई वॉक को लेकर पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 14, 2019, 6:04 PM IST

रायपुर: राजधानी में स्काई वॉक को लेकर विवाद थमना नजर नहीं आ रहा है. आज मुख्यमंत्री ने स्काई वॉक को लेकर पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम बघेल ने मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इसे तोड़ने की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी का कोई नेता स्काई वॉक पर 2 घंटे खड़ा रहकर दिखाए, तो पता चलेगा की गर्मी में स्काई वॉक की क्या उपयोगिता है.

स्काई वॉक को लेकर सीएम का बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीति आयोग की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए स्काई वॉक को लेकर कहा कि वे न तो इसका कर रहे हैं और न ही स्काई वॉक का समर्थन कर रहे हैं.

स्काई वॉक की उपयोगिता पर चर्चा

उन्होंने कहा कि स्काई वॉक पर वे लोगों से बात कर रहे हैं और इसकी उपयोगिता पर चर्चा कर रहे हैं. सीएम ने स्काई वॉक में गड़बड़ियों की भी आशंका जताई है. मामले में एक दिन पहले ही पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने कहा था कि स्काई वॉक जनता के पैसा से बना है, किसी व्यक्ति की हठधर्मिता का पैसा नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो बीजेपी इसके लिए सड़क की लड़ाई लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details