रायपुर: बहुचर्चित पीडीएस घोटाले में EOW की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि, 'इसके पीछे एक बड़ा रैकेट काम कर रहा था'.
पीडीएस घोटाले पर सीएम का आरोप सीएम बघेल ने कहा कि, 'जब छत्तीसगढ़ में 56 लाख परिवार 2011 के जनसंख्या के अनुसार निवास करते थे, तो फिर 72 लाख राशन कार्ड कैसे बन गया. इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है'. यह सवाल विधानसभा में भी बघेल उठाते रहे हैं.
'गोदाम से राशन कहां गया'
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'नान के गोदाम से राशन निकला गया वह कहां गया, यह जांच का विषय है. इसमें कई बड़े लोग भी शामिल हो सकते हैं. बिना किसी संरक्षण के ऐसा कैसे संभव हो सकता है'
क्या था मामला
बता दें, ईओडब्लू ने पीडीएस घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज की है. यह घोटाला पूर्व की भाजपा सरकार के शासनकाल में हुआ था. जानकारी के मुताबिक घोटाले में 48 लाख 39 हजार फर्जी राशन कार्ड बनाए गए थे. फर्जी राशन कार्ड की जांच के लिए FIR दर्ज की गई है.