रायपुर:मध्यप्रदेश की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ भी नगरीय निकाय चुनाव एक्ट में बदलाव लाने की तैयारी में है. निकाय चुनाव पर बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महापौर का चुनाव पार्षदों से कराने में कोई बुराई नहीं है. जिससे ये साफ हो गया है कि सरकार चाहती है कि प्रदेश में महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो. यानी कि छत्तीसगढ़ में मेयर का चुनाव पार्षद करें.
VIDEO: अपने ही बयान से पलटे सीएम, मेयर का चुनाव पार्षदों से कराने को बताया था अफवाह - मेयर का चुनाव
सीएम भूपेश बघेल अपने ही बयान से पलट गए है.निकाय चुनाव पर बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महापौर का चुनाव पार्षदों से कराने में कोई बुराई नहीं है.
हालांकि 29 अगस्त को महासमुंद सभा के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया था. उस वक्त सीएम ने कहा था कि सरकार के पास इस प्रकार का कोई विचार नहीं है. सीएम ने कहा था कि पहले जो व्यवस्था थी, वही व्यवस्था चलेगी.
आज सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इसके लिए उपसमिति बना दी गई है, कैबिनेट में ये फैसला लिया जाएगा. इस समिति में रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर और शिव डहेरिया शामिल हैं. सीएम ने कहा कि वैसे भी जिला पंचायत का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से किया जाता है, यहां भी वैसा ही किया जाए तो कोई बुराई नहीं है.