रायपुर : प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आईटी के छापे को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कैबिनेट के मंत्री राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने पहुंचे.
सरकार को अस्थिर करने की जा रही बदले की कार्रवाई : भूपेश बघेल - सीएम भूपेश बघेल का बयान
IT की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'ये बदले की कार्रवाई है'.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. हमारा तीन चौथाई बहुमत है और हमें लगातार सफलता मिल रही है. छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की जा रही है. स्थिति ये है कि बाजार बंद हो रहे हैं'.
सीएम ने कहा कि, 'रात में गाड़ियां घूम रही हैं. ये सब देखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है, जितनी भी जगह छापे पड़े हैं हमनें कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन कार्रवाई करने की जानकारी संबंधित एसपी को तो होनी चाहिए. उन्हें भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. ये जो कार्रवाई की जा रही है ये बदले की कार्रवाई की जा रही है'.