रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारे में सूरजपुर पुलिस कस्टडी में इंजीनियर की मौत मामले में को लेकर बवाल मचा हुआ है. सरकार और पुलिस मौत को हार्ट अटैक बता रही है, तो वहीं परिजन और विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के आरोपों पर जवाब दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि हम किसी मामले को छुपाते नहीं है. भाजपा शासन काल में भी पुलिस कस्टडी में कई मौतें हुई हैं, जिसे रमन सरकार ने छुपाने का काम किया है.
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सूरजपुर मामले में सब कुछ साफ है. किसी भी बात को छिपाया नहीं जो रहा है. उन्होंने पूर्ववर्ती रमन सरकार पर तंज कसते हुए कहा बीजेपी शासनकाल में इस तरह के मामले छिपाए जाते थे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कस्टोडियल डेथ गंभीर मामला है और उसकी जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी. गुजरात से वापस आने के बाद रायपुर में भूपेश बघेल ने ये बातें कही.
EXCLUSIVE: सूरजपुर पुलिस कस्टडी में नहीं हार्ट अटैक से हुई JE की मौत: टीएस सिंहदेव
JE की मौत पुलिस के मारपीट से नहीं हुई : सिंहदेव
जूनियर इंजीनियर की पुलिस कस्टडी में मौत मामले में टीएस सिंहदेव ने ETV भारत ने बातचीत की. इस दौरान स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुलिस की भूमिका को संदिग्ध मानने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सब कुछ सामने रख रही है. तथ्य छिपाने का प्रयास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि JE की मौत पुलिस के मारपीट से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है.