रायपुर: असम दौरे से पहले मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने अर्नब गोस्वामी और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी पत्रकार को देश के बारे में गोपनीय जानकारी होना बेहद गंभीर विषय है. उन्होंने इसकी बड़े स्तर पर जांच करवाने की मांग की.
अर्नब गोस्वमी और बीजेपी पर सीएम का निशाना NIA करे जांच: बघेल
सीएम ने कहा कि यह देश की सुरक्षा के लिए काफी खतरनाक है. NIA को इसकी जांच करनी चाहिए. इसके साथ ही भारत सरकार को इसमें स्पष्टीकरण देना चाहिए कि इतनी गोपनीय जानकारी अर्नब गोस्वामी को कैसे मिली.
पढ़ें:बड़ी जिम्मेदारी मिली है इसलिए असम जा रहा हूं: CM बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलवामा हमला पूरे देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है. जिस तरह से देश की भावनाओं के साथ खेला गया, ये काफी चिंता का विषय है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने पुलवामा अटैक को लेकर जनता से वोट मांगा. सीएम ने कहा इस पर बिना राजनीति किए जांच की जानी चाहिए.
पढ़ें: अर्नब गोस्वामी लेनदेन के मामले में हुए गिरफ्तार: सीएम भूपेश बघेल
दरअसल पत्रकार अर्नब गोस्वामी का एक चैट वायरल हो रही है. चैट से ये बात निकलकर सामने आ रही है कि पुलवामा हमले के तीन दिन पहले ही उन्हें हमले की जानकारी हो गई थी.