रायपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन के कारण सभी काम पूरी तरह से बंद हैं. इसका सबसे ज्यादा असर रोज कमाकर खाने वाले गरीबों पर पड़ा है. काम बंद होने के कारण गरीब परिवारों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है. वहीं इस संकट के घड़ी में कई लोग ऐसे भी हैं, जो ऐसे गरीब परिवारों तक खाना और राशन पहुंचा रहे हैं. इसी के मद्देनजर मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान' की शुरुआत की.
CM भूपेश बघेल ने किया ‘डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान‘ का शुभारंभ
मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान' की शुरुआत की. इस अभियान में दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने खुद जरूरतमंदों की सहायता के लिए राशन सामग्री के 500 पैकेट और 11 हजार रुपए की सहायता राशि जिला प्रशासन को सौंपी.
इस अभियान में दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने स्वयं जरूरतमंदों की सहायता के लिए राशन सामग्री के 500 पैकेट और 11 हजार रुपए की सहायता राशि जिला प्रशासन को सौंपी. इस वाहन को राशन सामग्री के पैकेट एकत्र करने मोहल्लों और कॉलोनियों में भेजा जाएगा.
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा की गई इस पहल की सराहना की है. रायपुर कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, जिला पंचायत रायपुर के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह इस मौके पर उपस्थित रहे.