छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश ने लगाई 'क्लास', बच्चों को दिए एग्जाम टिप्स - सीएम भूपेश बघेल ने रेडियो से बच्चों के सवालों का किया समाधान

सीएम भूपेश बघेल ने रेडियो पर प्रसारित अपनी लोकवाणी की 7वीं कड़ी में ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा करियर के आयाम‘ विषय पर विद्यार्थियों से आत्मीयता के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ चर्चा करके उन्हें बचपन की याद आ गई.

CM Bhupesh Baghel solved children's questions through radio
सीएम भूपेश बघेल ने रेडियो से बच्चों के सवालों का किया समाधान

By

Published : Feb 9, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 2:00 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की सातवीं कड़ी में ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा करियर के आयाम‘ विषय पर विद्यार्थियों से आत्मीयता के साथ बातचीत की. सीएम ने बच्चों से कहा कि, समय का पूरा सदुपयोग करें, परीक्षा के समय खाना-पीना सादा खाएं, हल्का व्यायाम करें. मोबाइल, टीवी आदि से दूर रहें, जिससे आंखों को आराम मिले और दिमाग भी शांत रहे.

सीएम बघेल ने कहा कि, आप अपना पूरा प्रयास करें अधिक अंक मिले तो अच्छा है और न मिले तो भी अच्छा है. इससे कुछ बनता बिगड़ता नहीं है. उन्होंने पालकों से कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक नहीं लाने पर बच्चों पर दबाव न डाले. वहीं प्रदेश के विभिन्न शहरों और गांवों के बच्चों ने मुख्यमंत्री से अनेक सवाल पूछे, जिनका मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ चर्चा करके उन्हें बचपन की याद आ गई.

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम, जानें शेड्यूल

डर छोड़कर साहसी बनें
सीएम बघेल ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ’जो रखते हैं उड़ने का शौक, उन्हें नहीं होता गिरने का खौफ’. उन्होंने कहा कि, परीक्षा के समय होने वाले डर और तनाव से निपटने के उपायों के संबंध में कहा कि सबसे पहले तो इस डर के मनोविज्ञान को समझना जरूरी है. जब तक आप डर के बारे में सोच-सोचकर डरते रहेंगे, तब तक मन से डर को बाहर निकाल फेंकने का प्रयास शुरू ही नहीं कर पाएंगे.

टाइम-टेबल बनाकर करें पढ़ाई
सीएम बघेल ने बच्चों से कहा कि, पूरी पढ़ाई का बोझ एक साथ लेकर न बैंठे. टाइम टेबल बनाकर पढ़ें. जब जिस विषय की पढ़ाई कर रहे हो, तब सिर्फ उस पर ध्यान केंद्रित करें. इधर-उधर की चिंता न करें, इससे आपकी एक-एक विषय की तैयारी पूरी होती जाएगी. इसके अलावा अपनी रूचि के अनुसार कोई न कोई काम करते रहें. दिन में 5-7 मिनट कोई गाना गुनगुना लें, कोई प्रार्थना कर लें, थोड़ा उछल-कूद घर पर ही कर लें.

पढ़ें- जानिए राजिम पुन्नी मेले में आज क्या रहेगा खास

पालक अच्छा वातावरण देने का प्रयास करें
लोकवाणी में बच्चों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि तनाव कम करने के संबंध में वे बच्चों के पालकों को भी संबोधित करें. इस संबंध में सीएम ने पालकों से कहा कि, परीक्षा के समय बच्चों को आत्मीयता और सहयोग की अधिक जरूरत होती है. अपना काम बच्चों को बताने के बजाय, बच्चों के कार्यों में हाथ बंटाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि पालकों को बच्चों का कोई एसाइनमेंट, प्रैक्टिकल कॉपी, नो ड्यूस सर्टिफिकेट, एडमिट कार्ड, कंपास बॉक्स, पेन, जो कपड़े पहनकर परीक्षा देने जाना है, वैसी चीजों, के बारे में भी सहयोग देना चाहिए.

पढ़ें- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू राजिम माघी पुन्नी मेला में होंगे शामिल

करियर कांउसिलिंग की व्यवस्था
लोकवाणी में एक छात्रा खुशबू ने मुख्यमंत्री से पूछा कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव किस तरह करियर चुनने में सहायक हो सकता है? उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि, शिक्षा से करियर के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं. लेकिन अगर कोई बच्चा पढ़ाई में बहुत अच्छा नहीं है और वह अच्छा काम करना चाहता है, नाम कमाना चाहता है और कुछ अलग करियर बनाना चाहता है, तो उसके सवालों का जवाब ‘‘युवा महोत्सव’’ जैसे आयोजन से मिलता है.

राजीव युवा मितान क्लब का गठन
लोकवाणी में सरगुजा के अमन गुप्ता ने ‘‘राजीव युवा मितान क्लब’’ के बारे में प्रश्न पूछा. मुख्यमंत्री ने जवाब में कहा कि हमने यह तय किया है कि, युवा शक्ति को रचनात्मक और सकारात्मक दिशा देने के लिए गांव-गांव में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से एक ओर जहां हम युवाओं को वैचारिक रूप से भारत के संविधान, भारत की संस्कृति, अपने प्रदेश की अस्मिता, ग्राम सेवा, सामाजिक सरोकार, पढ़े-लिखे युवाओं की ग्राम विकास में भागीदारी और अच्छे संस्कारयुक्त मनोरंजन के लिए प्रेरित करेंगे. हम ऐसी युवा शक्ति तैयार करना चाहते हैं जो अपनी माटी का सम्मान करे और अपनी माटी का कर्ज चुकाने को तैयार रहे.

पढ़ें- लोकवाणी: भूपेश बघेल आज 'परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम' पर बात करेंगे

कार्यक्षमता बढ़ाने में करें मोबाइल, सोशल मीडिया का उपयोग
बच्चों ने मुख्यमंत्री से मोबाइल से ध्यान हटाने और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से बचने के उपायों के संबंध में भी प्रश्न पूछे. सीएम भूपेश ने कहा कि नई टेक्नालॉजी का उपयोग जब हम अपनी सुविधा के लिए करते हैं तो उससे हमारी कार्यक्षमता बढ़ती है, लेकिन यदि इस सुविधा का ज्यादा उपयोग सिर्फ मनोरंजन में होने लगता है और इससे समय खराब होता है तो दृढ़ निश्चय करके इसके उपयोग पर अंकुश लगाना चाहिए.

रोजगार के अवसर तेजी से बढ़े हैं- सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने लोकवाणी में रोजगार के अवसरों के संबंध में पूछे के सवालों के जवाब में बताया कि पढ़ाई और नौकरी, दोनों विषयों पर तनाव के साथ नहीं बल्कि ठंडे दिमाग से सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, राज्य में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है. इसका मतलब रोजगार के अवसर तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि, 'हमने बड़े पैमाने पर स्थायी नौकरी के अवसर बनाने जा रहे हैं. इससे स्कूल-कॉलेज में ही लगभग 20 हजार पद, सिर्फ शिक्षा नहीं बल्कि सारे विभागों में, ऐसे हजारों अवसर दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 9, 2020, 2:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Lokvani news

ABOUT THE AUTHOR

...view details