छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM बघेल ने मंत्री सिंहदेव और अकबर के साथ देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म, जमकर की तारीफ - मंत्री टीएस सिंहदेव और मोहम्मद अकबर ने देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म

रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री टीएस सिंहदेव और मोहम्मद अकबर के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म देखी. साथ ही सभी ने इस फिल्म की जमकर तारीफ भी की.

सीएम ने मंत्रियों सहित देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म

By

Published : Jun 20, 2019, 8:54 AM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार रात पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म 'हंस मत पगली फंस जाबे' देखी. इस दौरान सीएम के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने फिल्म निर्माता और कलाकारों से भी मुलाकात की.

सीएम ने मंत्रियों सहित देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, 'अच्छी फिल्म बनी है रोमांस और एक्शन पर बेस्ड छत्तीसगढ़ी फिल्म है'. फिल्म के प्रमोशन के सवाल पर सीएम ने कहा कि, 'मेरे साथ दो-दो सीनियर मंत्री फिल्म देखने पहुंचे हैं इससे ज्यादा प्रमोशन क्या होगा'.

वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी पिक्चर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, 'मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि, छत्तीसगढ़ी में भी इतनी अच्छी पिक्चर बन सकेगी. फिल्म में फूहड़ता बिल्कुल नहीं है और काफी अच्छी फिल्म है'. साथ ही सिंहदेव ने इस तरह की फिल्मों को आगे सरकार की तरफ से सहयोग देने की भा भरोसा दिया गया. वहीं वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'फिल्म काफी अच्छी बनी है'.

अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को विस्तारित करने के लिए सरकार क्या कदम उठाती है, क्योंकि पिछले दिनों मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म न लगाए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ी कलाकारों सहित निर्माता-निर्देशकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और इसी का नतीजा है कि मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाई गई. जिसे देखने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल के 2 सदस्यों के साथ पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details