छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'नक्सलियों को इतनी क्षति हुई कि 4 ट्रैक्टर में साथियों को ले गए' - Bijapur Naxal encounter update

जगदलपुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि हमारे जवानों ने बहादुरी से 4 घंटे तक लड़ाई लड़ी. नक्सलियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

cm-bhupesh-baghel-says-we-will-fight-more-against-naxals
जगदलपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते सीएम

By

Published : Apr 5, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 1:52 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर रवाना हो गए हैं. वे बीजापुर एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री शाह और सीएम बघेल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मीटिंग में नक्सलवाद के मुद्दे पर चर्चा होगी.

जगदलपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 22 जवान शहीद हैं, एक लापता है. इलाके में सर्चिंग जारी है. सीएम ने बताया कि एक साथ दो हजार जवान सर्चिंग पर निकले थे. इनमें से एक टुकड़ी एंबुश में फंस गई. हमारे जवानों ने बहादुरी से 4 घंटे तक लड़ाई लड़ी. सीएम ने दावा किया कि नक्सलियों को भी भारी क्षति हुई है. सीएम ने कहा कि नक्सलियों को 4 ट्रैक्टर की जरूरत पड़ गई. वे कैंप लगाने से बौखलाए हैं लेकिन हम कैंप लगाएंगे. बघेल ने कहा कि मिनपा में नया कैंप स्थापित हो रहा था, जो नक्सलियों को खल रहा था.

अमित शाह का दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुकमा-बीजापुर सीमा पर जा सकते हैं. यहां सुरक्षाकर्मियों और जवानों के बीच शनिवार को भीषण मुठभेड़ हुई थी. 22 जवानों की शहादत इस एनकाउंटर में हुई है और 31 घायल हैं. अमित शाह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे. शाह नक्सल प्रभावित राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. राज्य पुलिस को गृह मंत्रालय को घटना की रिपोर्ट सौंपेगी.

LIVE UPDATE: शहीदों को नमन, जगदलपुर रवाना हुए सीएम

रो रहे हैं परिवार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6 , COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुआ है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है. परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details