छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NRC पर साइन नहीं करूंगा, चाहे सरकार कुछ भी कर ले: सीएम बघेल

सीएम ने एक बार फिर NRC का विरोध किया है. सीएम ने इसका विरोध करते हुए बड़ा बयान दिया है.

CM Bhupesh Baghel says that he will not support NRC
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 21, 2019, 12:33 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने NRC पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने इसका विरोध करते हुए कहा कि, 'मैं NRC पर दस्तखत नहीं करूंगा'. सीएम ने ट्वीट किया है कि, 'मैं NRC पर दस्तखत नहीं करुंगा, सरकार चाहे कुछ कर ले'.

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

सीएम का ट्वीट
सीएम ने कहा कि हमें प्रमाणित करना होगा कि, 'हम भारतीय हैं. जो लोग इसे प्रमाणित नहीं कर पाए तो वे लोग कहां जाएंगे. छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 80 लाख लोग हैं. इसमें से ज्यादातर लोग प्रमाणित नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनके पास जमीनों के रिकॉर्ड नहीं हैं. कोई रिकॉर्ड नहीं है. ये एक अनावशयक बर्डन है. यदि देश में घुसपैठिये आ गए हैं तो उसके लिए कई एजेंसियां हैं. ऐसे जनता को परेशान करने का क्या मतलब है'.

'मैं दस्तखत नहीं करुंगा, सरकार चाहे कुछ कर ले'
सीएम ने कहा कि, 'हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं. सीएम ने एक वाकया बताते हुए कहा कि 1906 में अंग्रेज एआरसी लाए थे, तब महात्मा गांधी ने उसका विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि न मैं रजिस्टर पर न तो दस्तखत करुंगा और न ही फिंगर प्रिंट दूंगा. मैं भी वही बात दोहरा रहा हूं. मैं NRC पर दस्तखत नहीं करूंगा. सरकार चाहे कुछ कर ले'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details