राजगढ़/रायपुर: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का परवान चढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे नेता अपने विपक्षी पार्टियों के लीडर और उनके महापुरुषों को भी नहीं बख्श रहे हैं. जमकर जुबानी हमले किए जा रहे हैं. इस क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सेमलपुरा गांव में बीजेपी नेताओं और उनकी पार्टी के महापुरुषों पर कटाक्ष किए.
सीएम भूपेश ने वीर सावरकर और श्यामाप्रसाद मुखर्जी पर साधा निशाना, ये क्या बोल गए
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सेमलपुरा गांव में बीजेपी नेताओं और उनकी पार्टी के महापुरुषों पर कटाक्ष किए.
उन्होंने बीजेपी नेता और देश के महापुरुष वीर सावरकर और श्यामाप्रसाद मुखर्जी पर टिप्पणी की. कहा कि, भाजपा हमें राष्ट्रवाद की सीख न दें. जिसे आप (बीजेपी) वीर सावरकर कहते हैं, यही सावरकर जी अंग्रेजों से माफी मांगते थे, उन्हें आप अपना आदर्श पुरुष कहते हैं. आप श्यामाप्रसाद मुखर्जी की बात करते हैं. इन्होंने मुस्लिम लिंग के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाई थी. अब बीजेपी हमें राष्ट्रवाद की सीख दे रही है.
कांग्रेस नेताओं ने आजादी के लिए कार्य किया
मुख्यमंत्री बघेल यहीं पर नहीं रुके. आगे कहा कि आप हमें क्या राष्ट्रवाद सिखाएंगे. कांग्रेस के नेताओं ने आजादी के लिए कार्य किया, आप ने तो नाखून भी नहीं कटाया. आप तो मुखबिरी करते रहे. अंग्रेजों की प्रशंसा करते रहे. आप के नेता तो जेल में थे. बता दें कि बघेल राजकोट लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के पक्ष में आमसभा की.