छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी तैयारी: सीएम भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर दौरे पर जाने से पहले कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से तैयार है.

bhupesh baghel
सीएम भूपेश

By

Published : Jan 9, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 4:30 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से तैयार है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन हो चुका है. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. नगरनार स्टील प्लांड को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सराकर के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करे. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर सीएम ने कहा कि सरकार हथियार डाल चुकी है. सरकार मान चुकी है कि कृषि कानून गलत हैं लेकिन मानने से इनकार कर रही है.

सीएम भूपेश का बयान

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 13 जनवरी तक मिल सकती है कोरोना वैक्सीन: सिंहदेव

पहले फ्रंट वारियर्स को लगेगा टीका

सिंहदेव ने कहा था कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण में 50 साल के ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन मिलेगी. हालांकि इसके लिए क्लियर डायरेक्शन नहीं आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे चरण में इसे सबके लिए ओपेन किया जाएगा. सिंहदेव ने कहा कि कोविड एप फिलहाल दो फेज के लिए क्लोज रहेगा. तीसरे फेज के बाद इसे ओपेन किया जा सकता है.

पढ़ें :सीएम भूपेश बघेल बस्तर दौरा, नारायणपुर को देंगे सौगात

सीएम नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम में वे जिलेवासियों को 85.91 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकासकार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री इनमें से 77.80 करोड़ रुपए की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन और 8.11 करोड़ रुपए की लागत से बने 14 कार्यों का लोकर्पण करेंगे. मुख्यमंत्री इस अवसर पर हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत 935 स्वसहायता समूहों और 1560 कृषकों को हाइब्रिड सब्जी बीज मिनी किट और 148 हितग्राहियों को धागाकरण मशीन सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं में सामग्री और आर्थिक सहायता का चेक भी वितरण करेंगे.

Last Updated : Jan 9, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details