नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने वाराणसी के रोहनियां में आयोजित किसान न्याय रैली (Kisan Nyay Rally) में कांग्रेस की रणनीति को लेकर बड़ा संकेत दिया है. दरअसल उन्होंने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) के नेतृत्व में सरकार बनेगी. भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में जनता भाजपा को उत्तर देगी और प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के नेतृत्व में सरकार बनेगी, जिससे गरीबों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बघेल ने कांग्रेस की 'किसान न्याय रैली' में कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जब यहां चुनाव होगा तो आप सब उत्तर देंगे और उत्तर यह होगा कि प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनेगी और गरीबों, दलितों, जनजातियों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे.