छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में जनजातियों के विकास के लिए कांग्रेस ने किया काम: CM भूपेश बघेल

By

Published : Oct 28, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 6:04 PM IST

राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) का शुभारंभ झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने किया. इस मौके पर सोरेन ने आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार (Chhattisgarh Government) की जमकर तारीफ की.

(National Tribal Dance Festival 2021
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा मैं यहां आए सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सभी परम्परागत देवी देवताओं का जयकारा लगाया. सीएम ने कहा कि 2019 में सबने इसको काफी पंसद किया था. पिछले साल कोरोना के चलते राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) का आयोजन नहीं हो पाया था. सभी के सुझाव पर यह आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने इन जनजातियों के विकास के लिए काम किया था. पहले केवल सात प्रकार के लघु वनोपज खरीदते थे. आज 52 प्रकार का वनोपज खरीद रहे हैं.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021

National Tribal Dance Festival 2021: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि हम गौठान के माध्यम से दो रुपया प्रति किलो गोबर खरीद रहे हैं. लघु वनोपज से जुड़े उद्योग लगाने का काम हमारी सरकार कर रही है. हमारी सरकार ने हरेली, तीहा, विश्व आदिवासी दिवस, छठ पूजा के साथ अब छेर छेरा पुन्नी के दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details