मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार रात दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे. यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली में AICC की बैठक में धान खरीदी के मुद्दे पर चर्चा हुई. 30 नवंबर को भारत बचाओ रैली में धान खरीदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा जाएगा.
'धान खरीदी का समय यथावत रहेगा'
बीजेपी की तरफ से धान खरीदी की तारीख को लेकर उठाए गए सवाल पर भी सीएम ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'धान खरीदी का समय यथावत रखा गया है. 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक धान खरीदी की जाएगी. अभी अतिरिक्त धान जो है उसको किसान बेचेंगे. सीएम बघेल ने धान खरीदी की तारीख को बढ़ाने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि अभी खेत गीला है. खेत-खलिहान में ट्रैक्टर नहीं पहुंच पा रहा है. धान संग्रहण केंद्र भी गीला है. जिसकी वजह से धान खरीदी का समय बढ़ाया गया. नहीं तो हमको खरीदने में क्या तकलीफ है.
पढ़ें :सीएम बघेल ने की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र से मुलाकात, बायो फ्यूल समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा