रायपुर:तीन दिन के दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी लौट आए हैं. सीएम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार के लिए देश की राजधानी में थे. उन्होंने कहा कि' इस बार दिल्ली चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे'. सीएम ने कहा कि. 'ऊपर से भले कुछ दिख रहा हो लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों का मूड बदला हुआ है'.
दिल्ली दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने तीन दिन दिल्ली में कई जनसभाओं को संबोधित किया और रैलियों में शामिल हुए. बता दें कि इससे पहले भूपेश बघेल ने झारखंड में भी जोर-शोर से प्रचार किया था. वे कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थे.
प्रचार के दौरान 'आप' और बीजेपी पर साधा निशाना
प्रचार के दौरान सीएम ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने संबोधन के दौरान बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी लोगों को आपस में लड़ाने की राजनीति करती है. चाहे वह गाय के नाम पर हो या फिर गंगा के नाम पर या फिर CAA के नाम पर'.
पढ़ें- ऐसा है देश का हाल जैसे 'बंदर के हाथ में मशाल': भूपेश बघेल
बघेल ने कहा कि 'दिल्ली में विकास की रफ्तार रुकने की वजह अरविंद केजरीवाल हैं. इससे पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को ए और बी टीम बताया था. बघेल ने कहा था कि 'दोनों दलों ने लोगों को ठगने का काम किया है और जनता अब ये समझ गई है'.