रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर संभाग के दौरे से रायपुर लौटे आए हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बस्तर दौरे पर ज्यादा जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, बस्तर में 3 दिन का दौरा रहा. नारायणपुर और बीजापुर, दोनों जिलों में अलग-अलग लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में मैं शामिल हुआ. घोटूल और देवगुड़ी के लिए स्वीकृति प्रदान की. बीजापुर में सिंचाई की सुविधा के लिए मांग की गई है, सिंचाई सड़क दोनों के लिए राशि वितरण की जाएगी. सीएम ने बीजापुर में अलग-अलग खेल भी खेले. मुख्यमंत्री ने अपने अगले दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि 18 और 19 जनवरी को वे असम के दौरे पर रहेंगे. 13 और 14 को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे.
पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर CM बघेल और सिंहदेव PM मोदी से करेंगे चर्चा
सेवाग्राम में होने वाले प्रशिक्षण पर बीजेपी के उठाए जा रहे सवाल पर सीएम ने कहा कि, प्रशिक्षण और संवाद लगातार होना चाहिए. कांग्रेस के इतिहास और नेताओं के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी होनी चाहिए. बीजेपी जो कह रही है,कि कांग्रेस गांधी के रास्ते से भटक चुकी है वह बाद की बात है, बीजेपी गोडसे को छोड़ पाएंगे या नहीं ये सवाल है. वो गोडसे मुर्दाबाद कब बोलेंगे उस दिन का इंतजार है.