छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल का महाराष्ट्र और असम दौरा जल्द - CM Assam tour

सीएम भूपेश बघेल बस्तर संभाग के दौरे के बाद रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने महाराष्ट्र और असम दौरे की जानकारी दी. सीएम ने पत्रकारों से कई विषयों पर चर्चा की.

cm-bhupesh-baghel-return-from-bastar-soon-he-will-visit-maharashtra-and-assam
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jan 11, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 6:02 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर संभाग के दौरे से रायपुर लौटे आए हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बस्तर दौरे पर ज्यादा जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, बस्तर में 3 दिन का दौरा रहा. नारायणपुर और बीजापुर, दोनों जिलों में अलग-अलग लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में मैं शामिल हुआ. घोटूल और देवगुड़ी के लिए स्वीकृति प्रदान की. बीजापुर में सिंचाई की सुविधा के लिए मांग की गई है, सिंचाई सड़क दोनों के लिए राशि वितरण की जाएगी. सीएम ने बीजापुर में अलग-अलग खेल भी खेले. मुख्यमंत्री ने अपने अगले दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि 18 और 19 जनवरी को वे असम के दौरे पर रहेंगे. 13 और 14 को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे.

सीएम भूपेश बघेल

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर CM बघेल और सिंहदेव PM मोदी से करेंगे चर्चा

सेवाग्राम में होने वाले प्रशिक्षण पर बीजेपी के उठाए जा रहे सवाल पर सीएम ने कहा कि, प्रशिक्षण और संवाद लगातार होना चाहिए. कांग्रेस के इतिहास और नेताओं के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी होनी चाहिए. बीजेपी जो कह रही है,कि कांग्रेस गांधी के रास्ते से भटक चुकी है वह बाद की बात है, बीजेपी गोडसे को छोड़ पाएंगे या नहीं ये सवाल है. वो गोडसे मुर्दाबाद कब बोलेंगे उस दिन का इंतजार है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र की रणनीति

नक्सल प्रभावित इलाकों में व्यवस्था पर सीएम ने कहा कि कोई युद्ध होता है तो सीधे-सीधे लड़ाई के लिए नहीं जाते. उसके लिए रणनीति बनानी होती है, हमारी रणनीति यही है कि हम अपने लोगों को विश्वास में ले, आदिवासी क्षेत्र के निवासी सभी को विश्वास में लेना होगा. जवान उन क्षेत्रों में पदस्थ हैं. उनसे संपर्क रहना चाहिए. हमारी कोशिश है कि किसी भी आदिवासी को शारीरिक और आर्थिक रूप की क्षति न हो.

किसानों की समस्या की जिम्मेदार बीजेपी

गिर्दावली के बाद किसानों की संख्या बढ़ी और रकबा भी बढ़ा है. इस बार साढ़े 21 लाख हेक्टेयर का रजिस्ट्रेशन हुआ है. बीजेपी केंद्र को क्यों नहीं लिखती. 60 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव की सहमति बनाई थी, लेकिन 24 लाख मैट्रिक टन की अनुमति ही दी गई है. इस अनुमति पर इतना विलंब करने का क्या कारण है? सीएम ने आगे कहा कि किसानों को जो परेशानी हो रही है उसका सबसे बड़ा कारण बीजेपी है. भारत सरकार के गलत निर्णय की वजह से आज जीडीपी ग्रोथ नीचे है. इससे साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन और कृषि बिल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details