रायपुर :कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में मार्च से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. बच्चों की घर पर ही पढ़ाई जारी है. कई राज्यों में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी भी स्कूलों में ताला लगा हुआ है. छात्र लगातार स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे ही एक छात्र ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर स्कूल खुलने की तारीख पूछी, तो सीएम ने मजेदार जवाब दिया.
महासमुंद के सरकारी स्कूल के छात्र धनेंद्र यादव ने सीएम को ट्वीट कर स्कूल खुलने की तारीख पूछी थी, जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने छात्र के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि 'कुछ दिन रुको यार.. अभी कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है. घर पर पढ़ाई करो. सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही निर्णय लेंगे.' छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने को लेकर अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं. कोरोना संक्रमण की प्रदेश में स्थिति को देखते हुए स्कूल खोले जा सकते हैं. इस दौरान छात्रों की ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई जारी है.