छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पोला-तीजा पर गर्मायी राजनीति, बघेल ने रमन को याद दिलाई संस्कृति - पोला-तीजा पर गर्मायी राजनीति

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल के तंज पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि तीजा पोरा छत्तीसगढ़ की सनातन परंपरा रही है, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार इस पर प्रोपगेंडा कर रही है.

पोला-तीजा पर गर्मायी राजनीति

By

Published : Aug 31, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 6:10 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के द्वारा तीज पर दिए गए बधाई संदेश पर तंज कसा है. जिसपर भाजपा ने भी पलटवार किया है. दरअसल भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह द्वारा दिए संदेश पर कहा कि रमन सिंह को 15 साल बाद छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार की याद आई है. इस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि तीजा पोरा छत्तीसगढ़ की सनातन परंपरा रही है, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार इस पर प्रोपगेंडा कर रही है.

पोला-तीजा पर गर्मायी राजनीति

दरअसल, रमन सिंह द्वारा तीजा पर्व पर अखबारों के माध्यम से चिट्ठी लिख जनता को बधाई दी गई. इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि 'वे 15 साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों के बारे में एक भी पत्र नहीं लिखा. अब जब नई सरकार के आने से भागीदारी बढ़ी है तो उन्हें भी त्योहारों की याद आ गई. उनको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें क्या न करें. उन्होंने विज्ञापन देकर पत्र लिखा है उनको धन्यवाद.'

कौशिक का पलटवार
बघेल के तंज पर पलटवार करते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब हम पैदा भी नहीं हुए थे, उससे सालों पहले से हमारे पूर्वज माताएं-बहनें तीजा उपवास रखती आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर रमन सिंह ने तीजा पर बधाई संदेश दे दिया, तो इसमें सरकार को चुभने वाली बात नहीं होनी चाहिए. पिछली सरकारों में भी हम लोग सैकड़ों बार बैल-दौड़ और तीज त्योहार में जाते रहे हैं. बस प्रोपगेंडा नहीं करते थे.

Last Updated : Aug 31, 2019, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details