छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खूबचंद बघेल: सबसे पहले देखा था छत्तीसगढ़ का सपना, जिनके लिखे को मिटाया नहीं जा सकता - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा खूबचंद बघेल की जयंती पर याद किया. उन्होने कहा कि डॉ. बघेल का पूरा जीवन समाज और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित था.

cm bhupesh baghe
सीएम बघेल

By

Published : Jul 19, 2021, 2:36 PM IST

रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने डॉक्टर खूबचंद बघेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा खूबचंद बघेल की जयंती समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग की तरफ से महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के सभागार में किया गया.

सीएम भूपेश बघेल ने पंजाब की कमान मिलने पर नवजोत सिंह सिद्धू को दी बधाई, ट्वीट में लिखा 'भाई'

सीएम भूपेश बघेल ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉ. बघेल का पूरा जीवन समाज और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित था. कई रचनात्मक और किसान तथा मजदूर हितैषी गतिविधियों से जुड़कर जीवन के अंतिम समय तक वे छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे. छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन को गति देने में उनकी निर्णायक भूमिका रही. वे अनेक आदिवासी-किसान आंदोलनों के प्रेरणा स्रोत एवं नेतृत्वकर्ता थे. उन्होंने कृषि को उद्योग के समकक्ष विकसित करने की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास किए.

हमेशा याद किए जाएंगे डॉक्टर खूबचंद बघेल: CM
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अध्ययन के दौरान ही खूबचंद बघेल राष्ट्रीय विचारधारा से प्रभावित होकर राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने लगे. उन्होंने गांधी जी से प्रभावित होकर शासकीय नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और सक्रिय रूप से स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ गए. उन्होंने गांव-गांव घूमकर सैकड़ों युवाओं को प्रेरित किया और स्वाधीनता संग्राम से उन्हें जोड़ा. बघेल ने कहा कि हिन्दी और छत्तीसगढ़ी में उनके लिखे जनसरोकार और सामाजिक रूढ़िवादिता से जुड़े नाटकों ने भी जनमानस पर गहरा प्रभाव डाला. छत्तीसगढ़ में डॉक्टर खूबचंद बघेल का योगदान सदा याद किया जाएगा.

Pegasus Project: सीएम बघेल का तंज- अंग्रेजों के समय से ये 'जासूसी' ही करते आए हैं

परिजनों, उत्तराधिकारियों का सम्मान
इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल के परिवारजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में डॉ. बघेल पर केन्द्रित प्रदर्शनी का लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details