छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

unemployment allowance: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि - unemployment allowance

बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त जारी करेंगे. सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की राशि जारी करेंगे. unemployment allowance

unemployment allowance
मुख्यमंत्री भूपेश जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि

By

Published : May 31, 2023, 11:08 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे है. 31 मई बुधवार को सीएम बघेल 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की राशि जारी करेंगे. मुख्यमंत्री करीब 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपए की बेरोजगारी भत्ते की राशि ट्रांसफर करेंगे.

1 मई 2023 से हुई योजना की शुरुआत: सीएम भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता देने की शुरुआत 1 मई से की थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि जारी की थी.

आवेदन निरस्त होने पर 1680 लोगों ने की अपील:बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आये आवेदन की नियमानुसार पात्रता जांच हो रही है. जिन लोगों का आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया है, उन्हें अपील का अधिकार दिया गया है. 1680 प्रकरण अपील के लिए कलेक्टरों के पास भेजे गये हैं. इनमें से 187 प्रकरणों में भत्ता स्वीकृत कर लिया गया है. वहीं 493 आवेदन निरस्त कर दिये गये हैं और 1001 प्रकरण लंबित है. पोर्टल में भी ऑनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था दी गई है. इसमें 2942 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 1425 शिकायतें निराकृत कर दी गई है। शेष के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है।

Raipur News: बेरोजगारी भत्ते पर कांग्रेस और बीजेपी में ठनी, सीएम बघेल का रमन पर निशाना
unemployment allowance: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए कैसे करें आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस !
Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2023: चुनावी साल में बघेल सरकार का बेरोजगारी भत्ता वाला दांव, रोजगार कार्यालयों में उमड़ी भीड़

1701 युवाओं का प्रशिक्षण जारी:युवा जब बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन भर रहे हैं. तब उन्हें प्रशिक्षण का विकल्प भी दिया जा रहा है. ताकि उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके. अब तक 1701 युवाओं का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. लाइवलीहुड कॉलेज सहित 33 संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details