रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने NRC को लेकर बड़ा दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि 'मैं NRC पर दस्तखत नहीं करूंगा', सरकार चाहे कुछ भी कर ले. प्रदेश के लोगों को सरकार पर भरोसा है इसलिए यहां शांति है'.
इस दौरान बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को विश्वास है कि, 'प्रदेश का मुखिया विरोध कर रहा है. छत्तीसगढ़ में आज किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है. लोगों को सरकार पर भरोसा है'.
NRC के रजिस्टर पर दस्तखत नहीं करूंगा छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 80 लाख लोग
सीएम ने कहा कि 'हमें प्रमाणित करना होगा कि, हम भारतीय हैं. जो लोग इसे प्रमाणित नहीं कर पाएंगे तो वे लोग कहां जाएंगे. छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 80 लाख लोग हैं. इसमें से ज्यादातर लोग प्रमाणित नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनके पास जमीनों के रिकॉर्ड नहीं हैं.
मैं NRC पर दस्तखत नहीं करूंगा
सीएम ने कहा कि, 'हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं. सीएम ने एक वाकया बताते हुए कहा कि 1906 में अंग्रेज एआरसी लाए थे, तब महात्मा गांधी ने उसका विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि न मैं रजिस्टर पर न तो दस्तखत करुंगा और न ही फिंगर प्रिंट दूंगा. मैं भी वहीं बात दोहरा रहा हूं. मैं NRC पर दस्तखत नहीं करूंगा. सरकार चाहे कुछ भी कर ले'.
झारखंड में बनेगी गठबंधन की सरकार: बघेल
सीएम बघेल ने पत्रकारों से झारखंड विधानसभा चुनाव पर कहा कि 'मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करता, मैं लगातार चुनाव के मद्देनजर झारखंड जाता रहा हूं, मुझे पूरा विश्वास है वहां गठबंधन की सरकार बनेगी'.