छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोनिया ने पत्र में लिखा, 'संवैधानिक संस्थाओं पर बढ़ रहा दबाव' - CM Bhupesh Baghel read out message of Sonia Gandhi

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके नहीं पहुंच पाने पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खेद जाहिर किया है. साथ ही संदेश भेजकर राज्य सरकार और प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ की 20वें स्थापना दिवस की बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने किया सोनिया गांधी के संदेश का वाचन

By

Published : Nov 2, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 5:43 PM IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राज्योत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को सोनिया गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया. मुख्यमंत्री ने बताया कि व्यस्तता की वजह से सोनिया गांधी छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल नहीं हो सकी हैं. इसके लिए उन्होंने खेद जताते हुए प्रदेशवासियों को संदेश भेजा है.

मुख्यमंत्री ने किया सोनिया गांधी के संदेश का वाचन

बता दें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्य के 20वें स्थापना दिवस में शिरकत करने वाली थीं, लेकिन समय की कमी के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाईं.

प्रदेशवासियों को दी बधाई
संदेश में सोनिया गांधी ने लिखा कि, 'मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की बीसवीं सालगिरह पर राज्योत्सव आयोजित कर रहा है. मैं इस अवसर पर प्रदेश के सभी निवासियों को दिल से बधाई देती हूं'.

पढ़ेंः-'छत्तीसगढ़ के आर्थिक मॉडल की पूरे देश में चर्चा, मंदी से अछूता'

15 साल तक थमा रहा विकास
सोनिया गांधी ने अपने संदेश में लिखा है कि, 'छत्तीसगढ़ जब नया राज्य बना तो शुरू में उसने तेजी से तरक्की की तरफ कदम बढ़ाए, लेकिन बाद में पंद्रह साल का लंबा वक्त ऐसा गुजरा कि यहां की सरकारों का ध्यान प्रदेश की प्रगति के बजाय नकारात्मक राजनीति पर ज्यादा केंद्रित रहा. इस वजह से छत्तीसगढ़ में जैसा विकास होना चाहिए था,नहीं हुआ है'.

राज्य सरकार की योजनाओं को हितकारी बताया
सोनिया गांधी ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार प्रकट किया. इसके अलावा भूपेश सरकार के विभिन्न हितकारी योजना को सराहा है और समाज के सभी वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने कहा है कि पूरा देश आर्थिक मंदी और बेराजगारी से जूझ रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के प्रयासों से हालात काफी हद तक काबू में है.

झीरम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सोनिया गांधी ने राज्योत्सव के अवसर पर झीरम घाटी के शहीदों को याद किया. उन्होंने संदेश में कहा कि 'कांग्रेस और छत्तीसगढ़ की मजबूती के लिए संघर्ष करते हुए बस्तर की परिवर्तन रैली में जाते समय नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए. मैं उन सबको श्रद्धांजलि देती हूं'.

केंद्र सरकार पर तंज कसा
सोनिया गांधी में अपने संदेश में केंद्र सरकार पर तंज कसा उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ वर्षों से हमारे देश की बुनियाद पर हर तरह के हमले हो रहे हैं. संवैधानिक संस्थाएं दबावों का सामना कर रही है. समाजिक और आर्थिक ताना-बाना चरमरा गया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर भरोसा जताते हुए देश को राह दिखाने की बात कही है.

पढ़ेंः-20वें स्थापना दिवस के मौके पर इन्हें किया गया राज्य अलंकरण से सम्मानित

राज्योत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके सभी सहयोगियों और छत्तीसगढ़ की जनता को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.

Last Updated : Nov 2, 2019, 5:43 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details