रायपुर:सोशल मीडिया आज लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. बच्चा हो या बूढ़ा, हर कोई सोशल मीडिया पर है. सोशल मीडिया की एक अलग ही दुनिया है. 30 जून को वर्ल्ड सोशल मीडिया डे मनाया जाता है. युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर आज एक्टिव है. ऐसे में राजनीतिक कैंपेन भी सोशल मीडिया बेस्ड होने लगे हैं. नेता और राजनीतिक पार्टियां भी सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को साधने में लगी रहती हैं. तो जानिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और दूसरे नेता सोशल मीडिया डे को लेकर क्या कहते हैं.?
सीएम ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर जताई चिंता:सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा की "आज वर्ल्ड सोशल मीडिया डे है. मुझे जब भी समय मिलता है. सोशल मीडिया पर आप सबके साथ बात करने, आप सबसे जुड़ने की कोशिश करता हूं. आजकल सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी बहुत हो रहा है. झूठ, भ्रम, फर्जीवाड़े ने भी सोशल मीडिया पर अपनी जगह तलाश ली है. हम सबको इससे मिलकर लड़ना है और सोशल मीडिया का सदुपयोग करना है. आइए हम एक दूसरे से जुड़े रहें."