रायपुर:bhent mulakaat karyakram मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के तहत सोमवार को गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा के ग्राम फिंगेश्वर पहुंचे. वहां उन्होंने फिंगेश्वर के किसान बिसेलाल साहू के यहां भोजन के पश्चात मुख्य कार्यक्रम स्थल में आम जनता से भेंट मुलाकात की. उन्होंने जहां हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया और किसानों से धान विक्रय और खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था की जानकारी ली. जहां उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार ने सबसे पहले किसानों के लिए योजना बनाई. राजीव गांधी न्याय योजना की चौथा किश्त राशि 31 मार्च को दे दी जाएगी.
फिंगेश्वर को विकास कार्य का उपहार
- फिंगेश्वर उप-तहसील को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा
- फणीकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा.
- फिंगेश्वर के 6 प्राथमिक और 4 माध्यमिक शालाओं में अतिरिक्त कक्ष हेतु 133.12 लाख रुपए देने की घोषणा.
- पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास गरियाबंद को 100 सीटर करने की घोषणा.
- कोपरा बनेगा नगर पंचायत.
- आईटीआई फिंगेश्वर को बाबा गुरुघासीदास के नाम पर करने और संस्था को 48 कम्प्यूटर देने की घोषणा की.
- भेण्डरी से रवेली के बीच नवीन पुल निर्माण की घोषणा.
- सिलयारी बाहरा से संतोषपुरी धाम ग्राम पंचायत पतोरा-पनियारी में पहुंच मार्ग बनाने की घोषणा.
- कासरबाय से पतोरादादर मार्ग आर डी. 1350 मी में स्थित जर्जर पुल के मरम्मत की घोषणा.
- हरदी-कसरबाय-बेहराबुड़ा मार्ग पर स्थित पगार नाला पर पुल निर्माण की घोषणा.
- ग्राम बोरसी के हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में होगा उन्नयन.
- कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फिंगेश्वर हेतु नवीन भवन की घोषणा.
- 18 गांव के पेयजल और सिंचाई सुविधा के लिए अकरबारा में बैराज निर्माण की घोषणा.
गोधन योजना पर लोगों से ली जानकारी: मुख्यमंत्री ने यहां जनता से शासकीय योजनाओं के संबंध में बातचीत की. गोधन न्याय योजना के ग्राम बारुला के मुकेश साहू ने बताया कि "गोबर बेचकर 70 हजार कमाए. इससे उन्होंने सिलाई मशीन खरीदा और पत्नी को भी टेलरिंग का काम सिखाया. आज वह भी अपना काम कर रही है. गोबर को पहले घुरवा में फेकते थे. अब उसका पैसा मिल रहा है उसके लिए हम मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.