छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नान घोटाले और मंदी का बना बहाना, भूपेश ने साधा बीजेपी पर निशाना

सीएम भूपेश बघेल सोनिया गांधी से मुलाकत कर रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रमन सिंह और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

cm bhupesh baghel

By

Published : Sep 14, 2019, 4:54 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 'कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक बुलाई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सदस्यता को लेकर गांधी जी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई'.

नान घोटाले के आरोपी शिवशंकर भट्ट के बयान पर सीएम भूपेश ने कहा कि 'शिवशंकर शुरू से ही रमन सिंह के नजदीकी रहे हैं, वे शिवशंकर को संरक्षण देते रहे हैं. इसमें षड्यंत्र कैसा है. इनके बीच में जो मिलीभगत है वह उजागर हो गई है. रमन सिंह यह कहते हैं कि अपराधी के बयान पर अपराध दर्ज किया गया. रमन सिंह उस समय सो रहे थे, जब पी चिदंबरम के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ. उन्हें बेल भी नहीं मिली. वह भी एक अपराधी के बयान पर कार्रवाई हुई है, तो रमन सिंह को अचानक यह ज्ञान कहां से मिला. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी'.

रमन सिंह चाउर वाले बाबा कहलाते थे अब सिद्ध हुआ
21 लाख फर्जी राशनकार्ड की बात पर बघेल ने कहा कि 'यही आरोप हम लगाते रहें और इसी आरोप की पुष्टि शिवशंकर भट्ट ने कर दी है. 36 हजार करोड़ का घोटाला है. रमन सिंह चाउर वाले बाबा कहलाते थे अब यह सिद्ध हो गया कि वह क्या हैं'.

पढ़ें : हिन्दी दिवस विशेषः इन बाल कवियों से मिलिए, इनमें बसा है हिन्दी का कल

बदले की कार्रवाई पर सीएम की चुनौती
भूपेश ने अपने बयान में कहा कि 'मैं चुनौती देता हूं, अगर मैंने बदले की कार्रवाई की हो तो वो साबित करते बताएं'. उन्होंने यह भी कहा कि 'जितने भी प्रकरण में आयोग बनाने की बात है, जांच की बात है वह रमन सिंह के कार्यकाल से ही शुरू हुई थी. हमारे तरफ से अतिरिक्त कोई कार्रवाई नहीं की गई है. न ही कोई FIR दर्ज की गई है'.

मंदी का कोई प्रभाव नहीं
विकास पर सिंह के बयान पर कहा कि, 'किसी भी विधायक को अगर बात करनी चाहिए तो पार्टी फोरम पर कहनी चाहिए'. बृहस्पत सिंह ने कहा था कि, 'हमारे मंत्री को बीजेपी वालों ने कैप्चर करके रखा है'. छत्तीसगढ़ में मंदी नहीं होने और ऑटोमोबाइल सेक्टर के बढ़ने को लेकर सूबे के मुखिया ने कहा कि, 'सरकार की नीतियां हैं, उसकी वजह से अर्थव्यवस्था पर मंदी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है'.

अमित शाह के बयान पर बघेल का वार
एक देश एक चुनाव वाले अमित शाह के बयान पर बघेल ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में भी दो चुनाव है. दंतेवाड़ा और चित्रकोट. इन दोनों चुनाव को एक साथ करा नहीं पाए और जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं करते हैं. कानून से ऊपर कोई नहीं है न्यायालय के आदेश पर ही विधि सम्मत कार्रवाई होती है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details