नई दिल्ली/रायपुर:दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया है. निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. वह 81 साल की थीं. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल नई दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने ट्विट कर लिखा कि, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं आदरणीय शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है. अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था. ये बदली हुई चमकती दिल्ली अपनी इस सृजनकारी 'माँ' को कभी न भूल पाएगी.
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनका एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन 3 बजकर 55 मिनट पर उनका निधन हो गया.
12 बजे होगा अंतिम संस्कार
शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. उनके नेतृत्व में लगातार तीन बार कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाई. वह सबसे लंबे समय (15 साल) तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर ढाई बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा. उनके पार्थिव शरीर को उनकी बहन के घर रखा गया है, जहां कई वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. रविवार को दोपहर 12 बजे शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर कांग्रेस दफ्तर में रखा जाएगा.