छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड -19 के नियंत्रण में जुटे NCC कैडेट्स की मुख्यमंत्री ने की तारीफ - NCC कैडेट्स कोरोना वारियर्स

कोरोना संकट में प्रशासन के साथ लोगों को जागरूक करने वाले NCC कैडेट्स की मुख्यमंत्री ने सराहना की है. उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस के नियंत्रण में NCC कैडेट्स की सक्रिय भूमिका बताई है.

CM Bhupesh Baghel praised the work of NCC cadets in the Corona crisis
मुख्यमंत्री ने की NCC कैडेट्स की प्रशंसा

By

Published : May 20, 2020, 5:01 PM IST

रायपुर:देश में फैली महामारी कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. जिनमें नेशन कैडेट्स कोर (NCC) भी शामिल है. NCC कैडेट्स लगातार अपनी स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए समाज सेवा करने में जुटे हुए हैं. राज्य को कोरोना मुक्त बनाने का लक्ष्य लिए ये NCC कैडेट्स लोगों की मदद कर रहे हैं. जिससे खुश होकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी सराहना की है.

मुख्यमंत्री ने की NCC कैडेट्स की सराहना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 'छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रण रखने में सरकार के साथ राज्य के लोग खुद आगे आकर सहभागिता दे रहे हैं. राज्य में नेशनल कैडेट्स कोर (NCC) के कैडेट्स की भी सक्रियता काफी महत्वपूर्ण रही है. राज्य के बिलासपुर में 65, जांजगीर-चांपा में 50, दुर्ग में 25, रायगढ़ में 45, जगदलपुर में 17 और रायपुर जिले में 139 एनसीसी कैडेट्स कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के कार्यों में पुलिस और प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इन सभी कैडेट्स और उनके माता-पिता, समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहयोग की प्रशंसा करते हुए सराहना की है.

पढ़ें- रेल यात्रियों पर निर्भर व्यापारियों पर लॉकडाउन की मार, ठप पड़ा कारोबार

प्रशासन के काम में सहयोग कर रहे NCC कैडेट्स

आपको बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने NCC सीनियर डिवीजन के कैडेट्स (छात्र-छात्राएं) सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. जिससे ये प्रशासन के साथ लगातार लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने में मदद कर सकें, जिसमें NCC कैडेट्स ने अपना पूरा योगदान दिया है. ये चौक-चौराहों पर लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए प्रेरित करते हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीज मिलने पर उसकी देखभाल में प्रशासन की मदद करने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details