रायपुर:छत्तीसगढ़ की सत्ता का रास्ता बस्तर से होकर गुजरता है. बस्तर संभाग की 12 विधानसभी सीटें सूबे की सियासत का रुख तय करती रही हैं. यहां के कोंटा विधानसभा से विधायक और सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की इस आदिवसी क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ हैं. आदिवासी समाज के बीच से आने का उन्हें फायदा भी मिलता है. यही कारण है कि, अपने समाज के हितों को लेकर लखमा हमेशा से ही मुखर रहे हैं. प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस ने बस्तर के नेताओं को साधना शुरू कर दिया है, ताकि 13 अप्रैल के कार्यक्रम में बस्तर में पार्टी की ताकत का प्रदर्शन किया जा सके. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को ट्वीट कर कवासी लखमा की तारीफ की है.
शायराना अंदाज में सीएम ने की तारीफ:सीएम भूपेश बघेलआबकारी मंत्री कवासी लखमा के अंदाज के पहले से ही कायल हैं. प्रियंका गांधी के दौरे से ऐन पहले उन्होंने कवासी लखमा का फोटो ट्वीट किया है. फोटो ट्वीट करने के साथ ही सीएम ने शायराना अंदाज में आबकारी मंत्री के अंदाज की फिर से तारीफ की है. सीएम ने लिखा है कि "ये अदा आप में सरकार कहां थी पहले, ये नजर आप की तलवार कहां थी पहले..." दरअसल कवासी लखमा ने अपना ट्विटर प्रोफाइल का फोटो बदला था. जिसके बाद सीएम ने यह ट्वीट किया.
सीएम के ट्वीट पर बीजेपी ने ली चुटकी:बीजेपी, ने सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट पर चुटकी ली है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा से सीएम की आत्मीयता को लेकर भी तंज कसा है. बीजेपी छत्तीसगढ़ ने सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट को शेयर करते लिखा कि "उफ्फ़ ये आत्मीयता, आखिर कांग्रेस शासन की सारी अर्थव्यवस्था इन्हीं के कांधे पर टिकी है..."