रायपुर: देर रात अचानक CM भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, कैबिनेट मंत्री और कई कांग्रेस विधायक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निवास पहुंचे. अचानक हुए इस दौरे से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. हालांकि इसे एक औपचारिक मुलाकात बताया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री निवास में समन्वय समिति की बैठक रखी गई थी जो देर रात खत्म हुई. बैठक समाप्त होने के तत्काल बाद अचानक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत कई विधायक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निवास पहुंचे.
टीएस सिंहदेव के निवास में देर रात मंत्री और विधायक मौजूद रहे. इसके बाद एक-एक करके सभी वहां से रवाना हो गए. सिंहदेव के निवास से निकलते हुए विधायक अमितेश शुक्ल ने बताया की प्रेम और स्नेह का वातावरण था. सब लोग इकट्ठे हुए तो बहुत आनंद भी आया है. यह महज एक औपचारिक मुलाकात है.
पढ़ें:भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव RP मंडल को दी गई विदाई, 30 नंवबर को हो रहे हैं रिटायर
औपचारिक मुलाकात
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने भी इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव के यहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के सम्मान में भोजन का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य सहित कुछ चुनिंदा कांग्रेसी नेताओं को बुलाया गया था. राजेंद्र तिवारी ने इस मुलाकात के दौरान किसी भी तरह की राजनीतिक विषय पर चर्चा की बात से साफ इंकार किया है.