रायपुर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वायपेयी की आज पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्राद्धांजलि दी है. सीएम ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया.
सीएम ने अटल जी को नमन करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर अटल जी को विपक्ष की असहमतियों का सम्मान करने वाला नेता बताया. साथ ही सीएम ने लिखा है कि अटल जी राजनीतिक मर्यादा बरकरार रखने वाले नेता थे.
सीएम का ट्वीट-
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन.
विपक्ष की असहमतियों का सम्मान, राजनीतिक मर्यादा बरकरार रखना, पूर्ववर्ती नेताओं के योगदान का सम्मान, ये सब उनकी विशेषताएं थी, जो आज कुछ ज्यादा याद आती हैं.
सीएम ने ट्वीट किया है कि पूर्ववर्ती नेताओं के योगदान का सम्मान करना ये अटल जी की विशेषताएं थी. उनकी ये विशेषताएं आज कुछ ज्यादा याद आती है.
रायगढ़: अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में भारी फर्जीवाड़ा, जिंदा इंसान को बताया मृत
विपक्षी भी थे अटलजी के कायल
इसमें कोई दो राय नहीं की अटल बिहारी वाजपेयी एक महान शख्सियत थे. यहां तक कि उनके आलोचक भी उनके कौशल का लोहा मानते थे. अटल बिहारी वाजपेयी की वाकपटुता, गहरी समझ और आपसी व्यवहार में प्रेम, मित्रता और सामंजस्य उन्हें खास बनाते थे. उनकी कही गई साधारण बात भी खास हो जाती थी. लोग उनके अंदाज के कायल हो जाते थे. उनके यही गुण उन्हें उनके निजी और सार्वजनिक जीवन में दूसरे से अलग और खास पहचान बनाते थे. आज भले ही अटलजी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन राजनीति के आजातशत्रु की विचारधारा आज भी हमारे स्मृतिपटल पर बनी हुई है.