रायपुर: पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर सभी मंत्री और कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंचे, जहां नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित नेहरू को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया.
मुख्यमंत्री भूपेश ने सुनाया वो किस्सा जब महिला ने नेहरू की कॉलर पकड़ ली थी - रायपुर
पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर सभी मंत्री और कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंचे, जहां नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित नेहरू को याद करते हुए वो किस्सा सुनाया, जब एक शरणार्थी शिविर में पहुंचे नेहरू की एक महिला ने कॉलर पकड़ ली थी.
![मुख्यमंत्री भूपेश ने सुनाया वो किस्सा जब महिला ने नेहरू की कॉलर पकड़ ली थी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3395953-thumbnail-3x2-bhupesh.jpg)
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नेहरू एक शरणार्थी शिविर में गए हुए थे, जहां एक महिला ने उनका कॉलर पकड़ लिया और पूछा कि 'आजादी के बाद तुम प्रधानमंत्री बन गए और हमें क्या मिला?' इस पर नेहरू ने जवाब दिया कि 'आज आजादी के बाद आपको प्रधानमंत्री का कॉलर पकड़कर सवाल पूछने का अधिकार मिला है.'
इस किस्से से जोड़ते हुए बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज कसा. बघेल ने कहा, 'पंडित जवाहरलाल नेहरू सवाल पूछे जाने के पक्षधर थे, लेकिन आज के प्रधानमंत्री तो सवालों का जवाब नहीं देते. 5 साल में एक बार पत्रकार वार्ता की, लेकिन उसमें भी वे पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए.'