रायपुर:शनिवार को दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग पर राजनीति भी शुरू हो गई है और विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. वहीं इम मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि, 'पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि 'हम कुत्तों की तरह मारेंगे. एक और उत्तर के मंत्री ने कहा था कि 'हम गोली से भून देंगे'. अगर ऐसे पदों पर बैठे लोग ही ऐसी भाषा का प्रयोग करेंगे तो आम लोगों की प्रतिक्रिया क्या होगी'.