छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शाहीन बाग को लेकर बीजेपी पर बरसे बघेल, कही ये बात - CHHATTISGARH NEWS

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के भाजपा मंत्री पर साधा निशाना. इसके साथ ही केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

CM BHUPESH BAGHEL ON SHAHEEN BAGH IN RAIPUR
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

By

Published : Feb 2, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 11:35 AM IST

रायपुर:शनिवार को दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग पर राजनीति भी शुरू हो गई है और विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. वहीं इम मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि, 'पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि 'हम कुत्तों की तरह मारेंगे. एक और उत्तर के मंत्री ने कहा था कि 'हम गोली से भून देंगे'. अगर ऐसे पदों पर बैठे लोग ही ऐसी भाषा का प्रयोग करेंगे तो आम लोगों की प्रतिक्रिया क्या होगी'.

शाहीन बाग को लेकर बीजेपी पर बसरे बघेल

फायरिंग में एक छात्र घायल

बता दें कि 'पिछले दिनों जामिया इलाके में भी एक युवक पिस्तौल लेकर पहुंच गया था और फायरिंग कर दी थी. इस हादसे में एक छात्र घायल हो गया था. शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले आरोपी का नाम कपिल गुर्जर है. वो नोएडा से सटे दल्‍लुपुरा का रहने वाला है. शाहीन बाग थाने ले जाकर पुलिस कपिल गुर्जर से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details