रायपुर :देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और किसानों पर संकट को लेकर कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में भारत बचाओ आंदोलन करने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने आंदोलन के बारे में मीडिया से बात की.
दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रहे इस आंदोलन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'देश की जो प्रमुख समस्याएं हैं उन्हें लेकर आंदोलन किया जाएगा, जिसमें धान खरीदी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा'.