छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel met Master Jasraj: वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मास्टर जसराज से मिले सीएम भूपेश बघेल, ऑटोग्राफ भी दिया - मास्टर जसराज सिंह

रायपुर के जसराज सिंह ने 9 साल की छोटी सी उम्र में छग ही नहीं देश का भी नाम रोशन करके दिखाया है. सबसे तेज गुणा हल करने के मामले में जसराज ने वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड से साथ ही एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. मंगलवार को अपने विधानसभा कार्यालय में सीएम भूपेश बघेल ने मास्टर जसराज से मुलाकात कर बधाई दी.raipur latest news

CM Bhupesh Baghel met Master Jasraj
मास्टर जसराज से मिले सीएम

By

Published : Mar 14, 2023, 8:28 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर मास्टर जसराज सिंह से मिले. जसराज से बातचीत के दौरान सीएम ने उनके मेडल को भी देखा और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने के लिए खूब सारा आशीर्वाद दिया. मास्टर जसराज का नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में डिवीजन और मल्टीप्लिकेशन के सवालों का सबसे तेज जवाब देने के लिए दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मास्टर जसराज को उनकी इन उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

दो मिनट में हल किए थे 100 सवाल:मास्टर जसराज के पिता तरसेम सिंह ने सीएम को बताया कि "जसराज ने 2 मिनट में किसी भी 3 अंकों की संख्या को 1 से 9 तक के अंक से भाग देकर 100 से भी ज्यादा सवालों के आंसर दे सकता है. ऐसा करके उसने देश के पहले सबसे कम उम्र के बच्चे के रूप में वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. इसी तरह एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 1 मिनट 11 सेकंड में 50 सवालों का जवाब देकर उसने यह उपलब्धि हासिल की है." तरसेम सिंह ने बताया कि "जसराज को अलग अलग गतिविधियों में उसके टेलेंट के लिए 100 से भी ज्यादा प्रमाण पत्र मिले हैं."

Jasraj Singh of Chhattisgarh: नौ साल के जसराज सिंह ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, मैथ्स में बनाया रिकॉर्ड, 2 मिनट में हल करता है 100 सवाल

सीएम ने विधानसभा कार्यालय में की भेंट: मास्टर जसराज चौथी कक्षा के छात्र हैं. 9 साल के मास्टर जसराज और उनके परिवार को लेकर विधायक धनेंद्र साहू सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कराने के लिए पहुंचे थे. सीएम भूपेश बघेल ने मास्टर जसराज के कहने पर उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया. इस दौरान मास्टर जसराज की मां जसप्रीत कौर भी साथ थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details