रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम को जनता के नाम संदेश दिया. प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रही है. तत्कालीन सरकार के 15 वर्षों के शासन काल मे स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं को कभी पर्याप्त महत्व नहीं दिया गया. इन परिस्थितियों में कोरोना जैसी महामारी का सामना करना एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन हमने अब तक इस चुनौती का पूरी सक्षमता से सामना किया है. हमने प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे और व्यवस्था में सुधार हेतु काफी काम किया है. कोरोना के प्रबंधन में हमारे राज्य की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है.
'पिछले साल सभी ने मिल-जुलकर कोरोना का सामना किया'
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर का हम पर हमला हुआ था. तो हम सबने मिल-जुल कर उसका सामना किया था. वह ऐसा समय था जब हम कोरोना के विषय में ज्यादा कुछ जानते नहीं थे. न हमारे पास इसके इलाज के लिये दवाएं थीं. न इंजेक्शन आए थे. न वैक्सीन विकसित हुई थी. इलाज का प्रोटोकाल भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में ही था. लेकिन सभी के सहयोग से सभी के भरोसे के साथ और सभी के योगदान के साथ हमने उस कठिन समय पर विजय हासिल की थी.
'कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा संक्रामक और खतरनाक'
आज एक बार फिर से कोरोना की दूसरी लहर का हम सामना कर रहे हैं. जो पहली लहर की तुलना में ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है. परंतु हमें पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मजबूती से इस दूसरी लहर का भी सामना करेंगे और जीतेंगे.
'छत्तीसगढ़ में एक्टिव पेशेंट अनुपात 16.5 प्रतिशत'
छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 13 हजार 706 लोग संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 5 लाख 87 हजार 484 लोग रिकवर कर चुके हैं. वर्तमान में 1 लाख 17 हजार 910 लोग एक्टिव संक्रमित हैं. प्रदेश में एक्टिव पेशेंट अनुपात 16.5 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी की दर 82.3 प्रतिशत है. परंतु यह बात आपके भीतर एक नया विश्वास पैदा करेगी कि छत्तीसगढ़ कोविड वैक्सीनेशन के मामले में देश के कई विकसित और साधन संपन्न राज्यों को पीछे छोड़ चुका है.
'छत्तीसगढ़ में अब तक 55 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगी'
प्रदेश में 55 लाख 69 हजार से ज्यादा डोज वैक्सीन के लग चुके हैं. देश के बड़े राज्यों से हम आगे हैं. हमारे राज्य में वैक्सीनेशन 72 प्रतिशत हुआ है जो देश में सर्वाधिक है. ये आंकड़े सिर्फ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलाकर है.
1 मई से 18+ वालों को कोरोना का टीका, अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को पहले लगाई जाएगी वैक्सीन
'एक मई से 18+ उम्र लोगों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन'
सीएम ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम प्रदेश के 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन लगाएंगे. इसके लिये व्यापक कार्ययोजना और व्यवस्थाएं की गई हैं. 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए हमने अपने सभी जिलों में सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हमारे सभी टीकाकरण केंद्र पूरी तरह से तैयार हैं.
अंत्योदय कार्डधारी को लगेगी सबसे पहले वैक्सीन
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार ने यह अवगत कराया है कि वह 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 1 लाख 3 हजार 40 वैक्सीन अभी उपलब्ध कराएगी. चूंकि वैक्सीन की कमी है. इसलिए हम अपने राज्य में सबसे गरीब व्यक्ति को जिसके पास अंत्योदय कार्ड है. उनसे वैक्सीनेशन की शुरूआत करेंगे. इसके लिए हितग्राही को अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर आना होगा. जैसे-जैसे हमें वैक्सीन मिलती जाएगी. वैसे-वैसे हम सभी वर्गों के लोगों के वैक्सीनेशन की दिशा में आगे बढ़ते जाएंगे.
'प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा है विस्तार'
सीएम ने कहा कि मै अपने प्रदेश की जनता को अवगत कराना चाहता हूं कि 2018 में जब प्रदेश में हमें प्रचंड जनादेश मिला था. उस समय प्रदेश में कुल 279 आईसीयू बेड थे. जिसे हमने बढ़ाकर 729 कर दिया है. ऑक्सीजन बेड 1242 थे, हमने इसे बढ़ाकर 7042 तक पहुंचाया है. एचडीयू बेड एक भी नहीं था. परंतु आज हमारे पास 515 एचडीयू बेड हैं. प्रदेश के अस्पतालों में 15001 जनरल बेड थे, जिसे हमने बढ़ाकर 29667 कर दिया है. प्रदेश में 2018 के अंत में 204 वेंटीलेटर्स थे. जिसे हमने बढ़ाकर 593 कर दिया है. इस प्रकार हमने प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में कई गुना की वृद्धि की है जो कि अपने आप में रिकार्ड है.