छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM budget meeting for chhattisgarh budget 2022: धान खरीदी को लेकर बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा - खाद एवं संस्कृति विभाग के साथ बैठक

छत्तीसगढ़ बजट 2022 (Chhattisgarh Budget 2022) को लेकर सीएम भूपेश बघेल अलग-अलग दिन विभिन्न विभागों के मंत्रियों की बैठक ले रहे हैं. यह बैठक 10 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगी. सीएम निवास पर पहली बैठक खाद्य विभाग के साथ की गई. ऐसा कहा जा रहा है कि बजट 2022 में धान खरीदी को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है.

CM budget meeting
छत्तीसगढ़ बजट 2022

By

Published : Jan 10, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 11:10 PM IST

रायपुर:बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ बजट 2022 (Chhattisgarh Budget 2022) की तैयारी शुरू कर दी है. इस बजट की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग दिन विभिन्न विभागों के मंत्रियों की बैठक ले रहे हैं. यह बैठक 10 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगी .जिसकी शुरुआत आज से शुरू हो गई है. आज मुख्यमंत्री निवास में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के विभागों की समीक्षा की गई और बजट की तैयारी पर चर्चा की गई.

सीएम बजट मीटिंग

यह भी पढ़ें:increasing cases of corona in raipur : महानदी और इंद्रावती भवन में अब एक तिहाई कर्मचारियों के जरिए होगा काम, नए आदेश जारी

बजट पर सीएम बघेल की बैठक

बैठक के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि बजट की चर्चा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में बिंदुवार विषयों पर चर्चा की गई. इस बीच मेरे विभाग से संबंधित नई योजनाओं और कार्यों पर भी विचार विमर्श किया गया.

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत

धान खरीदी को लेकर बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा- अमरजीत भगत

उन्होंने बताया कि उनके विभाग का महत्वपूर्ण काम लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाना है. कोरोना काल में विभाग ने लोगों के घरों तक खाद्यान्न पहुंचाया. इसके लिए कुछ बजट में प्रावधान किया जाना है. इस पर चर्चा की गई. विभाग का दूसरा महत्वपूर्ण कार्य धान की खरीदी है. इसके लिए लगातार विभाग काम कर रहा है. यही वजह है कि धान खरीदी के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिस वजह से बजट का आकार भी बढ़ता जा रहा है. इस विषय पर भी मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की गई.

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत


फिल्म सिटी निर्माण पर हुई चर्चा

मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि संस्कृति विभाग से संबंधित विषयों पर भी बैठक के दौरान चर्चा की गई. फिल्म सिटी निर्माण को लेकर भी आज की बैठक के दौरान विचार विमर्श किया गया. यह काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और 2022 में इसमें बहुत कुछ करने में हम सफल होंगे.

Last Updated : Jan 10, 2022, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details