रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान वे अमेरिका में उद्योगपतियों के साथ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी से मुलाकात कर रहे हैं.
अपने दौरे के दौरान आज सीएम सेन फ्रांसिस्को में छत्तीसगढ़ मूल के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम अमेरिका में अपने बीच छत्तीसगढ़ियों को देख काफी खुश हुए. मुख्यमंत्री ने अमेरिका में आज एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, उन्हें ये महसूस नहीं हो रहा है कि वे अमेरिका में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वे अमेरिका में अपने बीच छत्तीसगढ़ियों को देख काफी खुश हैं और ये कह सकते हैं कि, 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'. अमेरिका में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के मुंह से 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' सुन वहां के लोग काफी खुश हुए.
TIE सिलिकॉन वैली ने किया गया कार्यक्रम का आयोजन