छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमेरिका में गूंजा 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' - अमेरिका में भूपेश बघेल

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका में उद्योगपतियों के साथ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी से मुलाकात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेन फ्रांसिस्को के सिलिकॉन वेली और रेड वुड शोर्स में निवेशकों के साथ भी चर्चा की.

cm bhupesh baghel meet business men in america
अमेरिका में भूपेश बघेल

By

Published : Feb 14, 2020, 11:30 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 11:35 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान वे अमेरिका में उद्योगपतियों के साथ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी से मुलाकात कर रहे हैं.

अमेरिका में गूंजा 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'

अपने दौरे के दौरान आज सीएम सेन फ्रांसिस्को में छत्तीसगढ़ मूल के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम अमेरिका में अपने बीच छत्तीसगढ़ियों को देख काफी खुश हुए. मुख्यमंत्री ने अमेरिका में आज एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, उन्हें ये महसूस नहीं हो रहा है कि वे अमेरिका में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वे अमेरिका में अपने बीच छत्तीसगढ़ियों को देख काफी खुश हैं और ये कह सकते हैं कि, 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'. अमेरिका में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के मुंह से 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' सुन वहां के लोग काफी खुश हुए.

उद्योगपतियों के साथ सीएम बघेल

TIE सिलिकॉन वैली ने किया गया कार्यक्रम का आयोजन

आज की मुलाकात में भी कई छत्तीसगढ़ मूल अमेरिकी ने छत्तीसगढ़ में निवेश की बात कही. साथ ही छत्तीसगढ़ को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने सेन फ्रांसिस्को के इंडिया कम्युनिटी सेंटर, सेनजोस में TIE सिलिकॉन वैली द्वारा आयोजित सम्मेलन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था.

उद्योगपतियों के साथ सीएम बघेल

निवेशकों के साथ की चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेन फ्रांसिस्को के सिलिकॉन वेली और रेड वुड शोर्स में निवेशकों के साथ भी चर्चा की. उन्होंने अमेरिकी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोर सेक्टर, आईटी, फूड प्रोसेसिंग, जैव-विविधता सहित अनेक क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं.

Last Updated : Feb 14, 2020, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details