रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही अलंकरण समारोह के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
पढ़ें: सीएम के दौरे को लेकर बस्तर में इंटेलिजेंस का डेरा
सीएम बघेल का शेड्यूल:
- सीएम बघेल रविवार दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 3:25 बजे वे बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी के ग्राम वटगन पहुंचेंगे.
- पलारी में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल.
- शाम 4:35 बजे ग्राम वटगन से महासमुंद के लिए रवाना होंगे.
- शाम 5:00 बजे महासमुंद जिले के ग्राम मचेवा आएंगे.
- मचेवा में संभाग स्तरीय साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे.
- शाम 6:45 बजे वे कार से वापस रायपुर लौट आएंगे.