छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार और महासमुंद जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - cm bhupesh baghel mahasamund visit

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार और महासुमंद जिले के दौरे पर रहेंगे.इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. देखिए सीएम बघेल का शेड्यूल.

cm bhupesh baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Jan 17, 2021, 8:53 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही अलंकरण समारोह के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

पढ़ें: सीएम के दौरे को लेकर बस्तर में इंटेलिजेंस का डेरा

सीएम बघेल का शेड्यूल:

  • सीएम बघेल रविवार दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे.
  • दोपहर 3:25 बजे वे बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी के ग्राम वटगन पहुंचेंगे.
  • पलारी में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल.
  • शाम 4:35 बजे ग्राम वटगन से महासमुंद के लिए रवाना होंगे.
  • शाम 5:00 बजे महासमुंद जिले के ग्राम मचेवा आएंगे.
  • मचेवा में संभाग स्तरीय साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे.
  • शाम 6:45 बजे वे कार से वापस रायपुर लौट आएंगे.

पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने की बजट तैयारियों की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के बजट तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी के साथ कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

बंद झूलाघरों को शुरू करने की मांग

सीएम से चर्चा के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ के बंद झूलाघरों को फिर से शुरू करने को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह झूलाघर बंद किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details