रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी मैदान में मजदूरों के साथ नए साल की शुरुआत की. सीएम ने मजदूरों को कंबल और मिठाई बांटकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सीएम ने मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान किया.
मजदूरों को कंबल-मिठाई बांटकर सीएम ने की नए साल की शुरुआत, किया बड़ा ऐलान - सीएम की नई योजना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मजदूरों के बीच सीएम
पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं
सीएम ने मजदूरों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, 'काम के दौरान मजदूर की मौत होने पर सरकार उसके परिजन को 1 लाख रुपए देगी'.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'काम करने के दौरान मजदूर के दिव्यांग होने पर सरकार उसे 50 हजार रुपए की सहायता राशि देगी'. सरकार के इस फैसले से प्रदेशभर के असंगठित मजदूरों को लाभ मिलेगा. मजदूरों को ये सहायता राशि मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक कोष से मिलेगी'.
Last Updated : Jan 1, 2020, 1:46 PM IST